100 पेटी अंग्रेजी शराब व 849 पेटी देशी शराब को कन्टेनर सहित दबोचा मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व आवकारी कराधान विभाग ने - Smachar

Header Ads

Breaking News

100 पेटी अंग्रेजी शराब व 849 पेटी देशी शराब को कन्टेनर सहित दबोचा मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व आवकारी कराधान विभाग ने


100 पेटी अंग्रेजी शराब व 849 पेटी देशी शराब को कन्टेनर सहित दबोचा मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व आवकारी कराधान विभाग ने 

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम को सूचना मिली कि शुक्रवार चंडीगढ़ में बिक्री की शराब को तस्करी कर लाया जा रहा है। उसे हरियाणा में सप्लाई किया जाएगा। जिस पर तुरंत आबकारी विभाग को सूचित किया गया। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के एसआई सुनील व आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अशोक मलिक की टीम ने ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय के पास गांव जगदीशपुर की सीमा में कंटेनर को पकड़ लिया। इस दौरान टीम को आगे खड़ा देखकर चालक कुछ दूरी पर कंटेनर खड़ा कर चाबी लेकर भाग गया। जिस पर टीम ने कंटेनर को कब्जे में लिया तो उसमें अवैध शराब भरी मिली। कंटेनर से 849 पेटी देशी शराब व 100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पेटी में शराब के पव्वे भरे हुए है।

एसआई सुनील कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया है कि शराब चंडीगढ़ में बिक्री की है और उसे तस्करी कर हरियाणा में लाया है। इसी बीच गांव चिडाना निवासी संदीप कुमार टीम के पास पहुंचा। उसने कंटेनर की चाबी देते हुए बताया कि वह बैंयापुर स्थित शराब ठेके से आया है। उसने बताया कि उसे ठेकेदार गांव चिडाना रिंकू ने भेजा है। उसने बताया कि कंटेनर को गांव मुंडलाना निवासी संदीप कुमार चला रहा था। वह टीम को देखकर खेतों के रास्ते भाग निकला था। पुलिस ने उसके सामने कंटेनर की जांच की। कंटेनर के अंदर दवा की बिल्टी और जीएसटी मिली। पुलिस ने मामले में आबकारी अधिनियम की धाराओं के साथ ही धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं