शहीद सुनील कुमार के नाम पर भाटियाँ चौक पर मुख्यद्बार बनवाने पर की चर्चा
शहीद सुनील कुमार के नाम पर भाटियाँ चौक पर मुख्यद्बार बनवाने पर की चर्चा
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर / उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत भाटियाँ के खेल मैदान भाटियाँ में रविवार को यूथ क्लब भाटियाँ की बैठक क्लब प्रधान इंद्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
जिसमे सर्वप्रथम क्लब की बैठक हर महीने के दूसरे रविवार को करने पर सहमति बनी तो वहीं खेल मैदान भाटियाँ के बीच में लगे विद्युत पोल को हटवाने के लिए विभाग से अपील की गई ताकि उक्त खेल मैदान में बच्चे निडर होकर खेलें खेल सकें ।
तो वहीं भाटी रियालां के शहीद सुनील कुमार की शहादत को तरोताजा रखने के लिए जल्द ही भाटियाँ चौक पर मुख्यद्बार बनवाने पर भी जोर दिया गया ।
इस सब पर जानकारी देते हुए क्लब प्रधान इंद्र सिंह ने बताया क्लब की आगामी बैठक आठ जनबरी को रखी गई है जिसमे आज की बैठक की चर्चाओं को अमलीजामा पहनाने की रणनीति बनाई जाएगी ।
इस दौरान संयोजक सुशील कुमार ,रबिन्द्र सिंह ,दीपक सिंह ,भूपिंदर उर्फ मोनू ,अंकित ,अरुण सिंह ,मोहन सिंह ,लबनीश उर्फ शिंजू ,सुनील कुंमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं