11 पोस्ट कोड की मूल्यांकन प्रक्रिया और छह पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा को आगामी आदेशों तक स्थगित - Smachar

Header Ads

Breaking News

11 पोस्ट कोड की मूल्यांकन प्रक्रिया और छह पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा को आगामी आदेशों तक स्थगित



 हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेशानुसार 26 दिसंबर से हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकट भविष्य में ली जाने वाली लिखित परीक्षाएं व मूल्यांकन प्रक्रिया को आगामी आदेशों तक तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। 11 पोस्ट कोड की मूल्यांकन प्रक्रिया और छह पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।

सोमवार को तीन पोस्ट कोड के अभ्यार्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आयोग कार्यालय बुलाया गया था. इनमें से अधिकतर अभ्यर्थी मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आयोग कार्यालय पहुंच गए थे. दोपहर तक कई अभ्यार्थियों की मूल्यांकन प्रक्रिया भी पूरी हो गई थी. हालांकि आयोग के सस्पेंड होने के उपरांत कई अभ्यार्थियों को बिना मूल्यांकन प्रक्रिया के ही वापस लौटना पड़ा है।

चयन आयोग हमीरपुर ने 30 सितंबर 2022 को नई नोटिफिकेशन के मुताबिक 29 अक्टूबर 2022 तक 79 पोस्ट कोड के 1659 पदों के लिए आवेदन मांगे थे. आयोग ने आवेदन करने की तिथि को अभ्यार्थियों की मांग पर पांच नवंबर 2022 तक बढ़ाया था, ताकि कोई भी अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित ना रह सके. ऐसे में आयोग के पास 1659 पदों के लिए दो लाख 68 हजार 833 अभ्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे.


आयोग को कंडक्टर के 360 पदों के लिए ही 54 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के 28 पदों के लिए 37, 889 अभ्यार्थियों ने आवेदन प्राप्त किया है. जेबीटी के 467 पदों के लिए 20,053 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है. इसी तरह असिस्टेंट मैनेजर के दो पदों के लिए 2309 आवेदन, असिस्टेंट मैनेजर (सीविल) के दो पदों के लिए 2705 आवेदन और असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के एक पद के लिए 1211 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि चयन आयोग के एक व दो-दो पदों के लिए भी आयोग के पास हजारों में आवेदन प्राप्त हुए हैं। चयन आयोग के सस्पेंड होने से प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं का भविष्य भी अधर में लटक गया है. क्या इन पोस्ट कोड की भर्ती भविष्य में हो पाएगी या फिर प्रदेश सरकार नए सिरे से इसके लिए आवेदन मांगेगा. इसके अलावा युवाओं ने परीक्षा फार्म पर जो फीस अदा की है, क्या वह रिफंड हो पाएगी या नहीं. यह सभी सवाल युवाओं को अंदर ही अंदर उलझा रहे हैं।

छह पोस्ट कोड के करीब 24 हजार 401 अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. कम्प्यूटर ऑपरेटर (पोस्ट कोड 1003) के 12 पदों के लिए 13540 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी हुए थे. इसी तरह स्टेनो टाइपिस्ट (पोस्ट कोड 989) के 47 पदों के लिए 10090 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी हुए थे. लेबोटरी असिस्टेंट (पोस्ट कोड 959) के एक पद के लिए 21 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी हुए थे. जेओए आईटी हैंडीकैप 2022 के पदों के लिए 84 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी हुए थे. क्लर्क (एलडीआर) (पोस्ट कोड 1008) के लिए 509 व क्लर्क एलडीआर (पोस्ट कोड 1009) के लिए 157 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. यह सभी परीक्षाएं एक जनवरी 2023 तक आयोजित की जानी थी. ऐसे में छह पोस्ट कोड के करीब 24 हजार 401 अभ्यर्थी ऐसे थे, जिन्हें लिखित परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी किए गए थे. ऐसे में इन अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा को लेकर लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।1202 अभ्यार्थियों को मूल्याकंन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था: लॉ ऑफिसर (पोस्ट कोड 999) के एक पद के लिए पांच अभ्यार्थियों को 26 दिसंबर, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (पोस्ट कोड 979) के चार पदों के लिए 16 अभ्यार्थियों को 26 दिसंबर, वेटेनरी फार्मासिस्ट (पोस्ट कोड 958) के 128 पदों के लिए 559 अभ्यार्थियों को 26 से 29 दिसंबर, वर्कशॉप इंस्टक्टर (पोस्ट कोड 997) के एक पद के लिए चार अभ्यार्थियों को 30 दिसंबर, साइकोलॉजिस्ट कम रिहैबिलिटेशन ऑफिसर (पोस्ट कोड 994) के एक पद के लिए चार अभ्यार्थियों को 30 दिसबर, कॉपी होल्डर (पोस्ट कोड 982) के दो पदों के लिए छह अभ्यार्थियों को 31 दिसंबर, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (पोस्ट कोड 992) के दो पदों के लिए छह अभ्यार्थियों को 31 दिसंबर।सेनेटरी सुपरीवाइजर (पोस्ट कोड 986) के तीन पदों के लिए नौ अभ्यार्थियों को 31 दिसंबर, सेके्रटरी (पोस्ट कोड 1002) का एक पद के लिए पांच अभ्यार्थियों को 31 दिसंबर, इलेक्ट्रीशियन (पोस्ट कोड 973) के 112 पदों के लिए 481 अभ्यार्थियों को दो से पांच जनवरी 2023 और स्टेनो टाइपिस्ट (पोस्ट कोड 928) के 66 पदों के लिए 107 अभ्यार्थियों को छह जनवरी 2023 को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आयोग कार्यालय में बुलाया गया था. ऐसे में आयोग द्वारा 11 पोस्ट कोड के 321 पदों के लिए 1202 अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा के उपरांत मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं