ग्रीन कैस्टल पब्लिक स्कूल सिद्धपुरघाड़ में दहेज देना व लेना बताया पाप - Smachar

Header Ads

Breaking News

ग्रीन कैस्टल पब्लिक स्कूल सिद्धपुरघाड़ में दहेज देना व लेना बताया पाप

 


ग्रीन कैस्टल पब्लिक स्कूल सिद्धपुरघाड़ में दहेज देना व लेना बताया पाप , 

फतेहपुर वलजीत ठाकुर  / विकास खँड फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत सिद्धपुरघाड़ के अंतर्गत आते ग्रीन कैस्टल पब्लिक स्कूल में रबिबार को बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह प्रिंसिपल परमजीत मनकोटिया की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया ।

जिसमे स्थानीय समाजसेबिका  बबिता गुलेरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।

समारोह दौरान स्कूली छात्र -छात्राओं द्वारा रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया ।

तो वहीं दहेज लेना ब देना पाप है इस पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया ।

इस दौरान बच्चों ने दहेज देने ब लेने के दुष्परिणाम भी बताए ।

बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया दहेज के लोभ रखने बाले लोग कभी भी बहू को बेटी के रूप में स्बीकार नही कर सकते  । वहीं बच्चों ने प्रण लिया कि बो दहेज के खिलाफ खुलकर आबाज भी उठाएंगे ब लोगों को भी जागरूक करेंगे ।

वहीं कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रिंसीपल परमजीत मनकोटिया ने स्कूल की बार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तो वहीं मुख्यतिथि द्बारा कार्यक्रम प्रस्तुत करने बाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया ।

इससे पूर्ब मुख्यतिथि द्बारा सरस्वती माँ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया ।

 इस मौके पर स्कूल संस्थापक एसएस मनकोटिया ,स्कूल प्रशासन की तरफ से निर्मल ठाकुर ,रंजू ,रितु ,अलका ,भाबना ,श्वेता ,शालिनी ,मीना ,ज्योति सहित अभिभाबक ब बच्चे उपस्थित रहे ।

फोटो कैप्शन -प्रण लेते स्कूली बच्चे

कोई टिप्पणी नहीं