एयरटेल जिओ वोडाफोन का करे साल भर का रिचार्ज सस्ता इस रिचार्ज से यूजर को मिलेगा फायदा - Smachar

Header Ads

Breaking News

एयरटेल जिओ वोडाफोन का करे साल भर का रिचार्ज सस्ता इस रिचार्ज से यूजर को मिलेगा फायदा

 


जैसे-जैसे महीना खत्म होने लगता है वैसे-वैसे लोगों को रिचार्ज की टेंशन होने लगती है कि आखिर इस बार कौन-सा रिचार्ज करवाना होगा और इसमें कितना फायदा होगा. अगर आप भी हर महीने रिचार्ज करवाते-करवाते थक चुके हैं परन्तु अब हम आपको कम्पनी के ऐसे प्लान के बारे में बताएगें जिसमें आपको 1 साल तक दोबारा रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वह सस्ता भी पड़ेगा।

फिर चाहे आप एयरटेल के यूजर हो, वोडाफोन-आइडिया का सिम चलाते हो या रिलायंस जियो. सभी टेलीकम्यूनिकेशन कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए लॉन्ग टर्म प्लान ऑफर करती हैं जिसमें आपको फायदा होता है. लोग कई बार लॉन्ग टर्म प्लान का अमाउंट देख कर डर जाते हैं लेकिन वास्तव में ये प्लान महीने की तुलना में कराए गए रिचार्ज प्लान से सस्ते होते हैं और आपका समय और पैसा दोनों बचाते हैं।

रिलायंस जियो सबसे सस्ता लॉन्ग टर्म प्लान ऑफर कर रहा है. कंपनी ने नए साल के मौके पर अपने यूजर्स के लिए 2023 रुपये का खास प्लान पेश किया है. इसमें जियो के ग्राहकों को हर दिन 2.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन 252 दिनों के लिए मिलेंगे। पूरे साल भर आपको रिचार्ज न कराना पड़े तो इसके लिए जियो 2,545 रुपये का प्लान ग्राहकों के लिए पेश करता है. इसमें 336 दिनों तक आपको 1.5 जीबी हाई स्पीड डाटा, हरदिन 100 s.m.s., अनलिमिटेड वॉइस कॉल आदि का लाभ मिलता है।2,999 रूपये का रिचार्ज करवाते हैं तो इसमें आपको 365 दिनों तक 2.5 जीबी डाटा, हर दिन 100 s.m.s. और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलती हैं. नए साल के मौके पर जियो इस प्लान पर अपने सब्सक्राइबर को 23 दिनों की अतिरिक्त वैधता और 75 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट दे रहा है।

एयरटेल भी 1,799 रुपए में अपने ग्राहकों को 365 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और हर दिन 100 s.m.s. का लाभ देता है. इसके साथ ही आप 24 जीबी डाटा का इस्तेमाल साल भर में कर सकते हैं।एयरटेल का 2,999 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको 265 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 s.m.s. और 2.5 जीबी डाटा मिलता है।प्लान 3,359 रुपये का है जिसमें आपको हर दिन 2.5 जीबी डाटा, 100 s.m.s. और अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा साल भर के लिए मिलती है. इस प्लान में यूजर्स को 1 साल का प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन और डिजनी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है.

वोडाफोन अपने यूजर्स को कई तरह के लॉन्ग टर्म प्लान ऑफर करता है. इसमें सबसे सस्ता प्लान 1,449 रुपये का है जो 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको हर दिन 1.5 जीबी डाटा, हर दिन 100 s.m.s. और अनलिमिटेड वॉइस कॉल का लाभ मिलता है. इस प्लान पर आपको एक ऐप एक्सक्लूसिव ऑफर भी मिलता है जिसमें आप 50 जीबी का अतरिक्त मुफ्त डेटा पा सकते हैं.

ऐसे लोग जिन्हें डाटा की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती उनके लिए वोडाफोन के पास एक खास प्लान है. कंपनी अपने यूजर्स के लिए 1,799 रुपये का एक खास प्लान पेश करती है. इसमें 365 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉल और हर दिन 100 s.m.s. का लाभ मिलता है. साथ ही आप 24 जीबी डेटा साल भर में चला सकते हैं.

वोडाफोन के 2,899 रुपये के प्लान में आपको 365 दिनों तक, हर दिन 100 s.m.s., अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 850 जीबी डाटा मिलता है. इस प्लान की खास बात ये है कि आप इसमें कितना भी डाटा 1 दिन में इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी इसमें अन्य प्लान्स की तरह हर दिन 1.5 या 2GB की कोई लिमिट नहीं है. आप अपने इस्तेमाल के हिसाब से 3GB, 4, 5 या 10GB तक इस्तेमाल कर सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं