मनाली के होटल समरविला कॉटेज में ठहरे पंजाबी युवक को पुलिस ने चिट्टे सहित दबोचा - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली के होटल समरविला कॉटेज में ठहरे पंजाबी युवक को पुलिस ने चिट्टे सहित दबोचा


मनाली के होटल समरविला कॉटेज में ठहरे पंजाबी युवक को पुलिस ने चिट्टे सहित दबोचा 

पिछले कुछ दिनों से कुल्लू जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए कई तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा के अनुसार नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस के अनुसार तलाशी के दौरान मनाली के सिमसा में होटल समरविला कॉटेज में ठहरे पलविंद्र सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी ग्राम पलासौर डाकघर तहसील व जिला तरनतारन पंजाब के कब्जे से 49 ग्राम चिट्टा बरामदा बरामद किया गया. . डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी और न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं