सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट एवं SFS (सेवार्थ विद्यार्थि) ने शिमला में किया वस्त्र वितरण - Smachar

Header Ads

Breaking News

सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट एवं SFS (सेवार्थ विद्यार्थि) ने शिमला में किया वस्त्र वितरण


सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट एवं SFS (सेवार्थ विद्यार्थि) ने शिमला में किया वस्त्र वितरण

भयानक ठंड से राहत दिलाने के लिए सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट ने कसी कमर

 विभिन्न सामाजिक कार्यों में ख्याति प्राप्त करने वाले सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट ने एक बार फिर से कमर कस ली है। इस वर्ष के नवंबर माह से लगातार वस्त्र बांटने की कड़ी को ट्रस्ट ने एक बार फिर गति दी है। रविवार को ट्रस्ट एवं SFS(सेवार्थ विद्यार्थि) शिमला के कार्यकर्ताओं ने पंथाघाटी, बस स्टैंड, तारा देवी आदि विभिन्न स्थानों पर वस्त्र वितरित किए। 

ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट वर्ष 2016 से ही विभिन्न सामाजिक कार्य जैसे वस्त्र वितरण, रक्त दान, मुफ्त कोचिंग एवं मेडिकल कैम्प, वंचित वर्ग को सहायता आदि का कार्य समाज के अंदर करता है। Covid काल में ट्रस्ट ने बहुत ही सराहनीय कार्य किए हैं जिसमें भोजन वितरण, face masks, PPE KIT, दवाइयों आदि का वितरण मुख्यतः है। सुरिन्दर शर्मा ने यह भी कहा कि ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश के अंदर हर वर्ष सर्दियों में ज़रूरतमंद लोगों मैं वस्त्र वितरण का कार्य करता है। 


कोई टिप्पणी नहीं