Income tax भरने वालों के लिए छूट बढ़ने की संभावना
File pic |
आप भी हर साल टैक्स पे करते हैं तो इस बार के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से आपको राहत मिलने की संभावना है. इस बार जानकार उम्मीद जता रहे हैं कि वित्त मंत्री बजट में मिडिल क्लॉस को जरूर राहत देंगी।सरकार की तरफ से वित्त वर्ष 2023-24 का बजट 1 फरवरी 2023 को संसद में पेश किया जाएगा. इस बार के बजट में सरकार किन चीजों को लेकर घोषणा करने की तैयारी कर रही है. आइए आपको इस बारे में जानकारी देते हैं।2.50 लाख रुपये तक की सालाना आय पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं देना होता. लेकिन ढाई लाख से पांच लाख रुपये तक की आय पर बनने वाले 5 प्रतिशत टैक्स को सरकार की तरफ से वेव ऑफ कर दिया जाता है।
इस तरह अभी यदि आपकी टैक्सेबल इनकम 5 लाख या इससे कम है तो आपको टैक्स नहीं देना होता. इस बार बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ढाई लाख की लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख करने का प्लान कर रही हैं।सरकार की तरफ से आयकर की सीमा में अंतिम बार साल 2014 में बदलाव हुआ था. उस सयम 2 लाख की लिमिट को बढ़ाकर ढाई लाख कर दिया गया था. लोकसभा चुनाव से पहले यह सरकार का आखिरी बजट है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि सरकार की तरफ से इस बार यह राहत सैलरीड क्लॉस को दी जा सकती है. सरकार पर्सनल टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं