टैम्पो की गहरी खाई में गिरने से एक की मौत और एक घायल
टैम्पो की गहरी खाई में गिरने से एक की मौत और एक घायल
जिला मंडी उम्र 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है और एक अन्य घायल को आईपीएमसी शिमला रैफर किया गया है।खबर की पुष्टि डीएसपी दिनेश कुमार ने की है और बताया कि सुदरनगर पुलिस थाना कॉलोनी के अंतर्गत पुलिस चौकी निहरी के एरिया में एक टैंपो जाछ चरखड़ी रोड पर लिंडी धार नामक जगह पर डेढ़ सौ से दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें सवार एक व्यक्ति तिलक राज पुत्र गोपी राम गांव बगड़ो डाकघर प्रेसी उपतहसील पांगना जिला मंडी उम्र 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है और एक अन्य घायल को आईपीएमसी शिमला रैफर किया गया है। पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल करसोग में करवाया जा रहा है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। खबर की पुष्टि डीएसपी दिनेश कुमार ने की है और बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।


कोई टिप्पणी नहीं