किन्नौर जिला की फॉरेस्ट कॉलोनी रिकांग पीओ में पौधरोपण-जागरूकता अभियान आयोजित
किन्नौर जिला की फॉरेस्ट कॉलोनी रिकांग पीओ में पौधरोपण-जागरूकता अभियान आयोजित
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी किन्नौर जितेन्द्र सैनी ने आज जिला किन्नौर के रिकांग पीओ स्थित फॉरेस्ट कॉलोनी में वन विभाग के साथ मिलकर पौधरोपण-जागरूकता अभियान का संदेश दिया व चिलगोजे के 40 पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर जितेन्द्र सैनी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के दौर में हम सभी का दायित्व है कि हम अपनी जिम्मेदारी को समझें व अधिक से अधिक पेड़ लगाएं ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके और जलवायु परिवर्तन को रोका जा सके। इसके अलावा अन्य लोगों को भी वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करें ताकि सभी के सहयोग से समाज व देश को स्वच्छ बनाया जा सके।
पौधरोपण जागरूकता अभियान में वन विभाग के कर्मचारियों व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पीओ के विद्यार्थियों ने भाग लिया और पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान विद्यार्थियों व वन विभाग के कर्मचारियों को एक-एक पेड़ गोद लेने के लिए भी प्रेरित किया गया और ठोस कचरे प्रबंधन बारे भी जागरुक किया गया।
इस अवसर पर पुलिस थाना रिकांग पीओ के सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार, वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पीओ के अध्यापकगण व अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं