नूरपुर, 22 वर्षीय युवती का शव मुरादा वाली माता के पास पानी में तैरता मिला
नूरपुर, 22 वर्षीय युवती का शव मुरादा वाली माता के पास पानी में तैरता मिला
नूरपुर की हटली जंबाला पंचायत मे मुरादा वाली माता के गहरे डिप्पर मे एक 22 साल की लड़की का शव पानी मे तैरते हुए दिखने पर क्षेत्र में शोक की लहर पनपी । इसकी सुचना कुछ लोगो ने पंचायत प्रधान सुभाष को दी । मोके पर जाकर सुभाष ने पुलिस को सूचित किया । पुलिस थाना प्रभारी सुरिंदर धीमान तुरंत अपनी टीम लेकर घटना स्थल पर पहुँचे और इस मामले मे कानूनी कार्यवाही की । शव को पुलिस कस्टडी मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल मे भेज़ दिया गया । अस्पताल मे पोस्टमार्टम के वाद शव परिवार को संस्कार के लिए सोफ दिया गया । लोगो से इस मामले मे पूछताछ के वाद शव की पुष्टि प्रियंका पुत्री नसीव सिंह निवासी हटली जंबाला नूरपुर जिला काँगड़ा हिमाचल प्रदेश के रूप मे हुई । यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुरिंदर धीमान ने वताया कि 12जुलाई 2025को संदेश देवी पत्नी नसीव सिंह निवासी हटली जंबाला ने नूरपुर थाने मे दर्ज करवाई थी जिसमे 11, जुलाई 2025 को उसके घर से मिसिंग होने की वात कही गई थी । पुलिस ने मोके पर प्रधान सुभाष से इस मामले मे वातचीत की है । यह मामला 194बी एन एस एस मे फिलहाल दर्ज किया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अपनी अगली कार्रवाई करेगी । प्रियंका के शव संस्कार गांव वासी व परिजनों कर दिया है । उधर पंचायत प्रधान सुभाष का इस मामले में कहना है कि पंचायत के इस मुरादावाली मंदिर में हर साल कोई ना कोई मौत इस डिप्पर मे डूबने से होती है । अभी हाल में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की मौत भी इसी डिप्पर डूबने से हुई थी । इस मामले में पंचायत प्रधान ने नूरपुर एसडीएम से भी इस मामले में बात की है जिसमें उन्होंने ऐसी अप्रिय घटना को रोकने की भी नूरपुर प्रशासन से जनहित में आग्रह किया है कि प्रशासन इसमें ऐसा कदम उठाए ताकि भविष्य में कोई जनहानि ना हो । उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इस मामले में पूरा आश्वासन दिया है कि जनहित में कोई कदम अवश्य उठाया जाएगाl
कोई टिप्पणी नहीं