डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरीया ने रोलर स्केटिंग और योग मे आठ ओवरऑल ट्रॉफिया अपने नाम की - Smachar

Header Ads

Breaking News

डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरीया ने रोलर स्केटिंग और योग मे आठ ओवरऑल ट्रॉफिया अपने नाम की

डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरीया ने रोलर स्केटिंग और योग मे आठ ओवरऑल ट्रॉफिया अपने नाम की


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

डी ए वी स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल क्लस्टर 6 हिमाचल प्रदेश

 डी ए वी विद्यालय में सात स्कूलों ने जिनमे डी ए वी आलमपुर, बनखंडी ,तयारा, ,गोजू, मनेई, रैहन एवं डी ए वी नगरोटा सूरिया स्कूलों ने हिस्सा लिया ।जिनमें प्रमुख प्रतिस्पर्धाएं योग, बास्केटबॉल एवं रोलर स्केटिंग थी ।


बास्केटबॉल में डी ए वी नगरोटा सुरियाँ रनर अप रहा व आलमपुर विजेता रहा । रोलर स्केटिंग बॉयज़ अंडर 14 और अंडर19 कैटिगरी में विजेता रहा और अंडर 17 में रनर अप रहा । डी ए वी तियारा अंडर 17 में रन अप रहा।

रोलर स्केटिंग अंडर 14 में नगरोटा सुरियाँ के मानिक महाजन , अंडर 17 में अर्श व अंडर 19 में सूर्यांश सिंह को बेस्ट प्लेयर चुना गया ।

रोलर स्केटिंग की ओवरऑल ट्रॉफी नगरोटा सुरियाँ ने अपने नाम की ।

योगा की ट्रॉफी भी नगरोटा सुरियाँ के नाम रही । 

बच्चों की इस कामयाबी पर स्कूल प्रधानाचार्य शेखर मोदगिल , चेयरमैन श्री आर सी जीवन, ए आर ओ डॉ . बिक्रम सिंह, मैनेजर डॉ. विपिन जिष्टू ने सभी विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

कोई टिप्पणी नहीं