32 मील में पुलिस ने 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद,ज्वाली थाना में मामला दर्ज
32 मील में पुलिस ने 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद,ज्वाली थाना में मामला दर्ज
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गए अभियान के अन्तर्गत दिनांक 09.07.25 को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुए पुलिस थाना ज्वाली के अधीन 32 मील में गौरव होटल के बाहर गश्त के दौरान एक सिल्वर रंग की इनोवा गाड़ी (पीबी08-सीसी-4977) में सवार विनय कुमार पुत्र सागर, निवासी वार्ड नं. 05, नूरपुर, जिला कांगड़ा (उम्र 32 वर्ष) किशोरी लाल पुत्र तीर्थ राम, निवासी गांव सियोली, डा. पनियार, तहसील बंजार, जिला कुल्लू (उम्र 20 वर्ष) के कब्जे से 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध अभियोग संख्या 89/25 दिनांक 09.07.25 अधीन धारा 20,25 एनडी&पीएस एक्ट के अधीन दर्ज करके आरोपियों की गिरफतार किया गया है। इस अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं।
पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत साल 2025 मे एनडी&पीएस एक्ट के अधीन 41 अभियोग दर्ज किये गये। जो उपरोक्त अभियोगो में कुल 789.69 ग्राम हिरोईन/चिट्टा, 14 किलो 178 ग्रांम चरस बरामद की गई है। इसके साथ ही तक वितिय जाँच के दौरान आरोपियों की कुल 18,70,04,257/- रुपये की चल व अचल सम्पति को जब्त किया जा चुका है। इसके अलावा अन्य दर्ज कई अभियोगो में भी आरोपियो की चल व अचल सम्पति की जाँच अमल में लाई जा रही है। वर्ष 2025 के दौरान अवैध नशे के कारोबार में शामिल 72 लोगो को जिनमें 61 पुरुष व 11 महिलाएं शामिल हैं को गिरफतार किया गया है।
इसके अलावा नशे के अवैध कारोबार में शामिल लोगो के विरुद्ध भी साल 2025 मे प्रभावी कार्यवाही अमल में लाते हुए 14 लोगों के विरुद्ध पिट एनडी&पीएस एक्ट के अधीन प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश सरकार को भेजे गये। उपरोक्त भेजे गये प्रस्तावो मे से द्वि० प्र० सरकार के द्वारा 08 लोगो के विरुद्ध निरुद्ध करने के आदेश जारी किये है। भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर को नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं