शाहपुर के सारनू में पुलिस ने गाड़ी से 75 ग्राम चिट्टा पकड़ा ।
शाहपुर के सारनू में पुलिस ने गाड़ी से 75 ग्राम चिट्टा पकड़ा ।
आरोपी तीन युवक गिरफ्तार ।
शाहपुर : जनक पटियाल /
जिला पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत मंगलवार को थाना शाहपुर के तहत सुबह तड़के लगभग साढ़े तीन बजे के करीब पुलिस ने पठानकोट मंडी राष्ट्रीय मार्ग पर सारनू में एक डिजायर गाड़ी (एचआर 41एफ1766) से 75 ग्राम चिट्टा बरामद किया पुलिस ने आरोपी तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।जानकारी अनुसार गुप्त सूचना पर पुलिस सीआईए स्टाफ व शाहपुर पुलिस द्वारा सयुक्त कार्यवाही में सारनू में नाकाबंदी की गई थी इस दौरान पठानकोट की तरफ से आ रही गाड़ी को रोका गया और तलाशी के दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड में रखा चिट्टा बरामद किया गया ।पुलिस ने संदीप सिंह 29 पुत्र कुलवंत सिंह निवासी धूपखड़ी संतनगर तहसील वेरका जिला अमृतसर पंजाब ,विक्की 27पुत्र अमरसिंह व विशाल 20 पुत्र सुखविन्द्र सिंह सभी निवासी एक ही जगह से हैं के खिलाफ़ मामला दर्ज किया ।थाना प्रभारी शाहपुर करतार सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने तीनों को गिरफ्तारकर मामला दर्ज कर लिया है आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा ।थाना प्रभारी ने लोगों से भी अपील की है कि चिट्टा बेचने वालों की सूचना पुलिस को दें उनका नाम गुप्त रखा जाएगा साथ ही उनको इनाम भी दिया जायेगा और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।


कोई टिप्पणी नहीं