शिवनगर महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम संपन्न" - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिवनगर महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम संपन्न"

 "शिवनगर महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम संपन्न"


आज दिनांक 09/07/2025 को राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में सत्र 2025-26 के लिए अभिमुखी कार्यक्रम का आयोजन प्रथम वर्ष के नए छात्र- छात्राओं के लिए किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह ने मुख्य अथिति डॉ. शमशेर सिंह का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया। प्राचार्य महोदया ने प्रथम वर्ष के नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उनका महाविद्यालय से परिचय कराते हुए महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी प्रदान की, सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों से परिचय कराया साथ ही विद्यार्थियों से नशे के खिलाफ रहने की अपील की। मुख्य अथिति डॉ शमशेर ने विद्यार्थियों को रोचक घटनाएँ सुनाकर अच्छे से पढ़ने के लिए प्रेरित किया और रैगिंग से दूर रहने की अपील की। प्रो राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को सभी विषयों के बारे में बताने के साथ क्रेडिट की जानकारी प्रदान की। प्रो शिखा धरवाल ने नशे के खिलाफ, रैगिंग के खिलाफ और महिला संवेदिकरण की जानकारी दी। सभी क्लब की जानकारी देते हुए अंत में विद्यार्थियों को पुस्तकालय में ले जाकर उसकी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के बाद सभी विधार्थी अपनी अपनी कक्षाओं में गए जोकि सुचारु रूप से शुरू हो चुकी हैं। इस कार्यक्रम में डॉ. उज्जवल सिंह, डॉ नीतिका शर्मा, प्रो. विवेकानंद शर्मा, डॉ. योगेश पाण्डेय, श्री रविंद्र कुमार और श्रीमती अनीता कुमारी उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं