नूरपुर की बेटी द्विति शर्मा बुडापेस्ट, हंगरी में दिखाएगी अपनी प्रतिभा - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर की बेटी द्विति शर्मा बुडापेस्ट, हंगरी में दिखाएगी अपनी प्रतिभा

 नूरपुर की बेटी द्विति शर्मा बुडापेस्ट, हंगरी में दिखाएगी अपनी प्रतिभा 


नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर पोल और एरियल स्पोर्ट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में मुंबई के 10 कलाकार भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन दस सदस्यों की टीम में हिमाचल प्रदेश के नूरपुर से द्विति शर्मा भी है। नूरपुर के विकास शर्मा और पूजा शर्मा मुंबई में अपनी बेटी को पढ़ा रहे है। विकास शर्मा ने बताया कि पोल और एरियल स्पोर्ट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 को नौ दिसंबर से बुडापेस्ट में आयोजित किया जा रहा है। 9 से 15 साल की उम्र के ये दस प्रतिभागी - जिन्हें फ्लाई हाई एरियल आर्ट में अदिति देशपांडे और उनकी टीम ने प्रशिक्षित किया है। वहां पर यह दल भारतीय नृत्य शैलियों का भी प्रदर्शन करेंगे। पिछले तीन महीनों से, कलाकार दादर के समर्थ व्यायाम मंदिर में अभ्यास किया। 

उदय देशपांडे की बेटी अदिति देशपांडे, जिन्होंने चयनित टीम के सदस्यों को प्रशिक्षित किया है, ने कहा, "मुझे अपने छात्रों द्वारा चैंपियनशिप के लिए की गई कड़ी मेहनत पर बेहद गर्व है। हमें उम्मीद है कि हम ज़्यादा से ज़्यादा पदक जीतकर लौटेंगे। लेकिन, जीत या हार से अलग, मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी भारत को गौरवान्वित करेंगे।" पोल और एरियल स्पोर्ट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप हर साल आयोजित की जाती है और इसका आयोजन पोल स्पोर्ट्स एंड आर्ट्स फाउंडेशन द्वारा किया जाता है।भारतीय दल में प्रिशा गुप्ता, आर्या गाला, रेया गाला, कायरा मेहता, अलीशा राउत, दानिया पाकले, मेहा मेहरोत्रा, रायका अमीन, अदा उपाध्याय और द्विति शर्मा शामिल

कोई टिप्पणी नहीं