बद्दी इंटरव्यू देने गया नेरना का युवक हुआ लापता,
बद्दी इंटरव्यू देने गया नेरना का युवक हुआ लापता,
परिजन परेशान
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें उपमंडल फतेहपुर की उपतहसील राजा का तालाब के समीपवर्ती कस्वा नेरना का 23 वर्षीय युवक करणवीर पुत्र अमरीक सिंह लापता हो गया है..
जिस पर परिजन खासे परेशान है.
इसी विषय पर लापता हुआ युवक के पिता करणवीर ने रविवार शाम चार बजे फोन पर बताया उनका बेटा करणवीर 30 नवंवर को घर से बद्दी इंटरव्यू देने के लिए निकला था.
जिसने बद्दी पहुंचने के बाद उसी दिन रात को घर फोन किया था.
उसके बाद से उसका फोन भी स्विच ऑफ़ आ था है.
बताया युवक के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में भी दे दी गई है.
उन्होने लोगों से भी अपील की है कि वह भी अगर कहीं पर उक्त युवक को देखते हैं तो तुरंत 9814249268 पर सम्पर्क करें.
बताया जब से युवक लापता हुआ हैं उसकी माँ का रो -रो कर बुरा हाल है.

.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं