वीपीएल से बाहर किये गए बरोह के परिवार को न्याय दिलवाने के लिए स्थानीय लोग लेंगे न्यायलय की शरण - Smachar

Header Ads

Breaking News

वीपीएल से बाहर किये गए बरोह के परिवार को न्याय दिलवाने के लिए स्थानीय लोग लेंगे न्यायलय की शरण

वीपीएल से बाहर किये गए बरोह के परिवार को न्याय दिलवाने के लिए स्थानीय लोग लेंगे न्यायलय की शरण 


वलजीत: ठाकुर फतेहपुर / आपको बता दें हाल ही में विकास खण्ड फतेहपुर की पंचायतों में विभाग द्बारा वीपीएल सर्बे करबाते हुए समीक्षा करबाई गई थी ।

लेकिन इसी दौरान सर्वे टीम द्वारा कुछ गरीब परिवारों के ज्यादा अंक लगाते हुए ।

उन्हें वीपीएल से ही बाहर निकलवा दिया ।

ऐसा ही पँचायत लारथ के गाँव बरोह के एक गरीब परिवार के साथ हुआ है ।

जिसे भी अमीर दर्शाते हुए वीपीएल सूची से बाहर करवा दिया गया है ।

जबकि हकीकत यह है उक्त परिबार का मुखिया राकेश कुमार मनमर्जी से कभी -कभी मजदूरी करता है जबकि उसकी पत्नी 

 मिर्गी के दौरे पड़ने कारण मंदबुद्धि हो चुकी है ।

वहीं बच्चों में एक बेटी व एक बेटा है जोकि अभी तक छोटे हैं ।

वहीं परिवार के पास एक ही कमरा है ।

जिसमें ही वो लोग खाना बनाते हैं ब वहीं पर ही सोते हैं ।

ऐसे गरीब परिवार को वीपीएल सूची से बाहर किये जाने पर स्थानीय लोगो ने उन्हें न्याय दिलवाने के लिए पहले तो प्रशासन से गुहार लगाई है फिर भी अगर बात न बनी तो न्यायलय में जाने का मन बना लाया है ।

स्थानीय दया कृष्ण शर्मा , बलजीत सिंह ,सुरेश कुमार ,कमला देवी ने बताया उक्त परिवार को वीपीएल से बाहर कर बहुत बड़ा अन्याय किया गया है ।

बताया उक्त परिबार की दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी इधर उधर से मांग कर करना पड़ता है ।

उंन्होने प्रशासन से अपील की है कि उक्त परिवार को वीपीएल शामिल किया जाए ।

अन्यथा मजबूरी में हम लोगों को माननीय न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी ।

वहीं पल्ली निवासी पर्यावरण प्रेमी एवं समाजसेवी एमआर शर्मा ने कहा कि उन्हें जैसे ही उक्त परिवार के साथ हुए अन्याय की जानकारी मिले बैसे ही उन्होंने उक्त परिवार की सहायता करने का प्रण लिया है ।

जिसके लिए अगर माननीय उच्च न्यायलय में भी जाना पड़ा तो वहीं पीछे नही हटेंगे ।

बताया हैरानी इस बात की है कि जिस परिवार के पास मात्र तेरह मरले जमीन है वहीं दो बैंक खातों में लगभग 17 हजार रु हैं ।

वहीं घर की मालकिन मनबुद्धि है । उस परिवार को सर्वे टीम ने अमीर कैसे दर्शा दिया ।

उंन्होने वीडीओ फतेहपुर व एसडीएम फतेहपुर से अपील की है कि उक्त परिबार की स्थिति की खुद समीक्षा करते हुए इन्हें वीपीएल में डालने की कृपा करें ।

कोई टिप्पणी नहीं