मन की बात के 100वें संस्करण पपाहन-2 बूथ में पार्टी साथियों ने साथ मिलकर सुना - Smachar

Header Ads

Breaking News

मन की बात के 100वें संस्करण पपाहन-2 बूथ में पार्टी साथियों ने साथ मिलकर सुना

मन की बात के 100वें संस्करण पपाहन-2 बूथ में पार्टी साथियों ने साथ मिलकर सुना 


मन की बात के 100वें संस्करण में आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों से अपने विचार साझा किए। इस ऐतिहासिक 100वें संस्करण को आज पपाहन-2 बूथ में पार्टी के साथियों के साथ सुना।  

अक्टूबर 2014 में विजयादशमी के शुभ अवसर पर मन की बात की यात्रा शुरु हुई थी। तबसे से लेकर आज तक इसका हर संस्करण अपने आप में विशेष रहा है। पूरे देश से, हर कोने से, हर आयु के लोग मन की बात से जुड़े है। इसके माध्यम से बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत आंदोलन, खादी के प्रति प्रेम, प्रकृति की बात, आज़ादी का अमृत महोत्सव, अमृत सरोवर ऐसे कई विषयों पर आदरणीय प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपने विचार साझा किए।

मन की बात जिस विषय से जुड़ा वो जन आंदोलन बन गया है। हर संस्करण के तरह यह संस्करण भी अपने आप में विशेष और प्रेरणादायी रहा।

कोई टिप्पणी नहीं