26 अप्रैल हिमाचली संस्कृति को देश-विदेश में कायम रखना मेरा उद्देश्य, पहाड़ी कलाकार प्रेम सिंह - Smachar

Header Ads

Breaking News

26 अप्रैल हिमाचली संस्कृति को देश-विदेश में कायम रखना मेरा उद्देश्य, पहाड़ी कलाकार प्रेम सिंह

 फतेहपुर :  बलजीत ठाकुर / 26 अप्रैल हिमाचली संस्कृति को देश-विदेश में कायम रखना मेरा उद्देश्य, पहाड़ी कलाकार प्रेम सिंह🙏


हिमाचल प्रदेश पुलिस नुरपूर में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल एवं पहाड़ी कलाकार प्रेम सिंह हिमाचली संस्कृति को देश प्रदेश में कायम रखने के उद्देश्य से अभी तक 25 गानों की पहाड़ी एल्बम बना चुके हैं जोकि हिमाचल में काफी लोकप्रिय हुई है,

हिमाचल प्रदेश पुलिस में 2005 में भर्ती होने के बाद उन्होंने 2017 में किन्नौर में ट्रांसफर होने के बाद पहाड़ी गाने को गाना शुरू किया, उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वर्ष 2003 में दो साधु हिमाचली कॉमेडी एल्बम भी बनाई थीं,

      प्रदेश पुलिस में कार्यरत हेड कांस्टेबल एवं पहाड़ी कलाकार प्रेम सिंह ने बताया कि पुलिस में सिर्फ शौक के लिए नौकरी करते हैं तथा आज दिन तक उन्हें जो भी विभागीय इन्वेस्टिगेशन जिम्मेवारी सौंपी गई है उसको 99% उन्होंने पूरा किया है,

 प्रेम सिंह ने बताया कि वे वर्ष 2005 धर्मशाला कॉलेज कैंपस के प्रेजीडेट भी रह चुके हैं, तथा विभिन्न समाचार पत्रों में 2 वर्ष तक पत्रकारिता भी कर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि पहाड़ी गाने खुद ही लिखते हैं और खुद ही गाते हैं तथा नौकरी पर तैनात होने की वजह से उन्हें आगे पहाड़ी एल्बम तैयार करने का समय नहीं मिल रहा है, लेकिन शीघ्र ही नई एल्बम निकालने जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं