नूरपुर की कोपड़ा पंचायत के किसानों की गेहूं की 75%फसल हुई बर्वाद, किसानों ने लगाई कृषि मंत्री से गुहार
नूरपुर की कोपड़ा पंचायत के किसानों की गेहूं की 75%फसल हुई बर्वाद, किसानों ने लगाई कृषि मंत्री से गुहार
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर / नूरपुर की कोपड़ा पंचायत के स्थानीय किसानों ने बताया कि उनकी गेहूं की 75% फसल बर्बाद हो चुकी है जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है,
कोपडा पंचायत के किसान इंद्र सिंह, वावू राम, ताराचंद , रत्न लाल, पाल सिंह, दर्शना देवी, सीमा देवी ,बीना देवी, हरनाम सिंह, दुर्गादास, भुरी सिंह ,धर्म सिंह , शेर सिंह, रमादेवी , बासला देवी, करतार सिंह, तथा गिरधारी लाल, वीर सिंह ने बताया कि उनके गांव कोपडा, ठेहड तथा भरमार टीका की सैकड़ों कनाल भूमि पर गेहूं की तैयार फसल से 75 से 80 प्रतिशत भारी ओलावृष्टि से खेतों में ही झड़ गिर गई है,
उन्होंने बताया कि ओलावृष्टि से किसानों का भारी नुकसान हो चुका है कोपडा पंचायत के तीन दर्जन किसानों ने हिमाचल प्रदेश सरकार तथा कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार से मांग की है कि ओलावृष्टि से हुई फसल का मुआवजा दिया जाए,और उन की आर्थिक सहायता की जाये,
कोई टिप्पणी नहीं