अक्षय तृतीया को हुई थी शादी, अक्षय तृतीया को ही पहुंचा तिरंगे से लिपटा पार्थिव शरीर सेना के जवान का - Smachar

Header Ads

Breaking News

अक्षय तृतीया को हुई थी शादी, अक्षय तृतीया को ही पहुंचा तिरंगे से लिपटा पार्थिव शरीर सेना के जवान का

अक्षय तृतीया को हुई थी शादी, अक्षय तृतीया को ही पहुंचा तिरंगे से लिपटा पार्थिव शरीर सेना के जवान का


अक्षय तृतीया के दिन ही संगीता और देबाशीष की शादी हुई थी और अक्षय तृतीया पर ही उनका पार्थिव शरीर लौटकर भुवनेश्वर आया। एक सात महीने की बेटी है जिसका चेहरा तक देबाशीष ने नहीं देखा था। 

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को आतंकवादी हमले के कारण गाड़ी में लगी से पंजाब के 4 जवानों के साथ एक ओडिशा के देबाशीष बिस्वाल भी थे। देबाशीष का पार्थिव शरीर शनिवार को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर आया।संयोग बहुत अजीब था कि 2 साल पहले अक्षय तृतीया के दिन ही संगीता और देबाशीष की शादी हुई थी और अक्षय तृतीया पर ही उनका पार्थिव शरीर लौटकर भुवनेश्वर आया। दोनों की एक सात महीने की बेटी है जिसका चेहरा तक देबाशीष ने नहीं देखा था। माता-पिता कुछ कहने की अवस्था में नहीं हैं जबकि परिजनों को संगीता और उनकी नवजात बच्ची की चिंता है।

उन्हें श्रद्धांजलि देने भाजपा नेता संबित पात्रा भी भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर आए। उन्होंने कहा कि यह देश देबाशीष के सर्वोच्च बलिदान को सदैव श्रद्धापूर्वक याद करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं