शहीद रोशन क्लब पपलोल ने पृथ्वी दिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान - Smachar

Header Ads

Breaking News

शहीद रोशन क्लब पपलोल ने पृथ्वी दिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान

 शहीद रोशन क्लब पपलोल ने पृथ्वी दिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान।🙏


जिला के सर्वश्रेष्ठ क्लब शहीद रोशन क्लब पपलोल द्वारा क्लब के कार्यकारी प्रधान राहुल ठाकुर की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में क्लब के सदस्यों द्वारा प्लास्टिक एकत्रित किया गया व साथ ही गांव के सार्वजनिक स्थलों की सफाई भी की gyi। राहुल ठाकुर ने बताया की क्लब समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम करता आया है जिसके चलते क्लब को स्वच्छता के क्षेत्र में भी विभिन्न बार समानित किया गया है। इस कार्यक्रम में हर्ष ठाकुर ,नितिन ठाकुर , वरुण , रोहित, शोभित ,मनोज,कार्तिक, भाविक, तरुण के साथ साथ क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे ।इस मौके पर शहीद रोशन क्लब के निदेशक अरुण ठाकुर ने क्लब की ग्रामीण इकाई को शुभकामनाएं दी व