डीएवी मनेई की निधि डोगरा प्रथम, तन्वी द्वितीय और सूर्याश वर्धन तृतीय स्थान पर रहे - Smachar

Header Ads

Breaking News

डीएवी मनेई की निधि डोगरा प्रथम, तन्वी द्वितीय और सूर्याश वर्धन तृतीय स्थान पर रहे

 डीएवी मनेई की निधि डोगरा प्रथम, तन्वी द्वितीय और सूर्याश वर्धन तृतीय स्थान पर रहे


शाहपुर : जनक पटियाल /

डीएवी मनेई का दसवीं का परीक्षा परिणाम बहुत ही प्रशंसनीय रहा। इस वर्ष दसवीं के 26 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए । निधि डोगरा पुत्री श्री बिजेंद्र कुमार ने 98.14% लेकर प्रथम स्थान, तन्वी पुत्री श्री विकास ने 98% लेकर द्वितीय स्थान व सूर्याश वर्धन पुत्र श्री संजीवर्धनने 97.43% लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। चौथा स्थान कशिश जसरोटिया

(97.14%), पांचवा स्थान अक्षिता (97%), छठा स्थान भाविका सिंह (96.29%), सातवां स्थान नंदनी पटियाल (95.86%), आठवां स्थान अर्श जसरोटिया (94.86% ), नवमा स्थान रियांशी (93.57) और दसवां स्थान हशी जसरोटियां (93.14%) ने प्राप्त किया। सबसे अधिक अंक अंग्रेजी में 97 (निधि डोगरा, भाविका सिंह, कशिश जसरोटिया) गणित में 100 (निधि डोगरा, नंदिनी पटियाल, तन्वी, पीयूष धीमान, सूर्याश वर्धन) हिंदी में 99 (अक्षिता,, भाविका सिंह) सामाजिक विज्ञान में 100 ( रियांशी, तन्वी) विज्ञान में 100 ( अक्षिता, सूर्यांश) संस्कृत में 97 (दिव्यांश, निधि डोगरा, तन्वी) कंप्यूटर साइंस में 100 (कशिश, नैना, नंदिनी पटियाल, आयुष कौशल) चित्रकला में 99 (निधि डोगरा, सूर्याश वर्धन) ने प्राप्त किए। इस वर्ष 14 बच्चों ने 90% से ऊपर और 5 विद्यार्थियों ने 80% से ऊपर अंक प्राप्त किए। । इस अवसर पर स्कूल के चेयरपर्सन श्रीमती पी०सोफ्त, ए आर ओ श्री विक्रम सिंह, स्कूल की प्रबंधक डॉ रश्मि जमवाल और स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दिनेश कौशल जी ने छात्रों, अभिभावकों व अध्यापकों को उनकी इस प्रशंसनीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी व सभी के अथक प्रयासों को सराहते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं