सुजानपुर /पठानकोट रोड पर रेलवे फाटक के ज्यादातर बंद होने के कारण लोग कड़कती धूप में हो रहे परेशान, - Smachar

Header Ads

Breaking News

सुजानपुर /पठानकोट रोड पर रेलवे फाटक के ज्यादातर बंद होने के कारण लोग कड़कती धूप में हो रहे परेशान,

 सुजानपुर /पठानकोट रोड पर रेलवे फाटक के ज्यादातर बंद होने के कारण लोग कड़कती धूप में हो रहे परेशान,                                                     


                              सुजानपुर  (पंकज , अविनाश शर्मा)
सुजानपुर/ पठानकोट रोड पर पढ़ते रेलवे फाटक के दिन में कई बार बंद होने के कारण पठानकोट /सुजानपुर मार्ग का प्रयोग करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो यह है कि कई बार एक ही समय में दो से तीन गाड़ियां गुजरती हैं जिसके कारण लोगों को कई बार 30- 40 मिनट तक फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है ऐसे में धूप में लोगों को काफी परेशानी होती है इस संबंधी जानकारी देते हुए सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन प्रिंसिपल त्रिभुवन सिंह ,मोहन लाल डोगरा , विनोद महाजन , भारत विकास परिषद के पूर्व प्रधान विजय सच्चर ,डॉ दर्शन त्रिपाठी, विनोद महाजन , सुरेंद्र शर्मा , हरभजन सिंह, राजिंदर धीमान , प्रिंसिपल बलवीर सिंह, कर्म चंद, सिनियर सिटीजन रछपाल सिंह, यशपाल सिंह,कुशल किशोर बताया कि सुजानपुर पठानकोट रोड की पर पड़ते रेलवे क्रॉसिंग पर लगा फाटक (special 4) दिन में काफी बार बंद होता है उन्होंने बताया कि रोजाना 70से 80 गाड़ियां जम्मू के लिए अप डाउन होती हैं ऐसे में दिन के समय जो फाटक कई बार बंद होता है उन्होंने बताया कि रोजाना काफी संख्या में लोग विभिन्न कारणों से पठानकोट /सुजानपुर आते हैं वही पठानकोट के विभिन्न स्कूलों में जहां से बच्चे शिक्षा के लिए जाते हैं लेकिन कई बार सुबह के समय फाटक बंद होने से लोग बच्चे स्कूल, कालेज लेट पहुंचते हैं वहीं दफ्तरों में जाने वाले कर्मचारियों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा कि इस फाटक की समस्या को हल करने के लिए जहां पर ओवरब्रिज बनाओ संघर्ष समिति की ओर से लगातार संघर्ष भी किया गया है लेकिन अभी तक किसी ने भी इस फाटक की समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया है कहने को तो सुजानपुर से पठानकोट के किलोमीटर दूर है लेकिन 6 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए फाटक बंद होने पर कई बार घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है जिससे लोग काफी परेशान हैं लोगों को कड़कती धूप में फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है उन्होंने कहा कि शुक्रवार दोपहर को तक तीन गाड़ियां जाने के बाद फाटक खुला जिसके कारण कड़कती धूप के कारण लोग परेशान हुए वही दोनों तरफ लंबा जाम लग गया बहन स्थानीय निवासी फ्लाईओवर की समस्या को लेकर संसद सनी देओल को भी कोस रहे हैं उन्होंने कहा कि सनी देओल की चुनाव जीतने के बाद संसदीय क्षेत्र में नहीं आए वहीं संसद सनी देओल को फ्लाईओवर को लेकर मांग पत्र भी दिया गय लेकिन किसी भी नेता में इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जिसके कारण लोगों की समस्या समस्याओं का हल नहीं हुआ उन्होंने आने वाली 

 केंद्र सरकार ,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मांग की है कि जल्द से जल्द पठानकोट /सुजानपुर रेलवे फाटक की समस्या को हल किया जाए तथा जहां पर ओवरब्रिज बनाया जाए ताकि इस मार्ग का प्रयोग करने वाले लोगों को राहत मिल सके ।

कोई टिप्पणी नहीं