भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अर्श चावला ने राज कुमार गुप्ता भाजपा में शामिल होने पर दी मुबारकबाद
भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अर्श चावला ने राज कुमार गुप्ता भाजपा में शामिल होने पर दी मुबारकबाद
सुजानपुर (पंकज , अविनाश शर्मा)राज कुमार गुप्ता को उनके निवास पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अर्शदीप सिंह चावला ने साथियों सहित भाजपा में शामिल होने पर मुबारक बाद देते हुऐ पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की राज कुमार गुप्ता के भाजपा में शामिल होने से पार्टी के लोक सभा हल्का गुरदासपुर से उम्मीदवार दिनेश सिंह बब्बू को भारी मजबूती मिली है।
इस मौके पर राज कुमार गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और लोक सभा हल्का गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश सिंह बब्बू को भारी मतों से जीताने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अशोक शर्मा प्रधान पंजाब प्लानकर्ता,राज कुमार,जतिंदर अब्रोल,पारस शर्मा,बोध राज प्रधान,पूर्व एम सी जगदीश राज,विक्रम भंडारी,गगन भंडारी,दीपक शर्मा,अली ,सोम राज,सुरेश महाजन,विनय कुमार, अभी कुमार,रितिक कुमार,प्रिंस,पंकज कुमार,साहिल कुमार , विपन कुमार,राहुल सालगोत्रा आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं