पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जताया रोष - Smachar

Header Ads

Breaking News

पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जताया रोष

 पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जताया रोष


सुजानपुर  पंकज, अविनाश शर्मा,

पी.डब्ल्यू. डी. फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन जोन पठानकोट/गुरदासपुर की बैठक जिला अध्यक्ष सतनाम सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कर्मचारियों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ रोष जताया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सतनाम सिंह ,राजिंदर धीमान, नेक राज, राजिंदर कुमार, प्रेम कुमार, मनोहर लाल, हरपाल सिंह ने कहा कि सिंचाई विभाग हाइड्रोलिक रिसर्च सेंटर मलिकपुर से जनवरी तथा फरवरी महीने में रिटायर हुए कर्मचारियों को उनके बनते लाभ अभी तक नहीं मिले हैं जिसको लेकर रोष जताया गया कि लगभग 1200 वाटर सप्लाईयो पंचायतों को दी जा रही है, जिसके कारण आउटसोर्स कर्मचारी की नौकरियां जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि पहले वाटर सप्लाई सैनिटेशन विभाग द्वारा 5337 वॉटर सप्लाई पंचायतों को दी गई है, जिनमें अधिक वाटर सप्लाइया बंद पड़ी हैं। वहीं रिट पिटिशन 6162 आफ 1995 उच्च न्यायालय के फैसले के बाद पे कमीशन का बकाया देने के लिए अभी तक मंडल दफ्तरों को फंड जारी नहीं किया गया है।उन्होंने कहा कि टैक्निशियनों द्वारा टैस्ट पास किया गया है, उनकी 6 प्रतिशत कोटे में प्रमोशन, इसी तरह डिप्लोमा पास 15 प्रतिशत कोटे में प्रमोशन जल्द की जाए, तरस आधार पर नौकरी नहीं दी जा रही, वहीं दर्जा तीन दर्जा चार कर्मचारियों की पदोन्नति के केस पेंडिंग पड़े हैं। आऊटसोर्स कर्मचारी, ठेका कर्मचारी वेतन एक समान किया जाए। इन कर्मचारियों विभाग में लेकर रैगुलर किया जाए। ठेका कर्मचारी वाटर सप्लाई सैनिटेशन विभाग में 18000 वेतन ले रहे हैं, जबकि आऊटसोर्स कर्मचारियों को 11,418 दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आऊटसोर्स कर्मचारियों का वेतन 18000 किया जाए 

्उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग की कि वाटर सप्लाइयों पंचायतों को देने का फैसला वापस लिया जाए। कर्मचारी पैंशनरों को पे-कमीशन का बकाया जनवरी 2016 से दिया जाए, बकाया डी.ए. 12% किस्तें दी जाएं, मैडीकल कैशलेस सुविधा दी जाए, पुरानी पेंशन बहाल की जाए और सभी अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए। इस मौके पर रजिंदर कुमार महासचिव, सरपरस्त मान सिंह , नेक राज, राजिंदर धीमान, हरपाल सिंह, गुरनाम सिंह,प्रेम कुमार, मान सिंह, सतनाम सिंह, मनोहर लाल, महिंदर पाल, राजेश लवली, सरबजीत सिंह समूह पदाधिकारी आदि उपस्थित थे फोटो सुजानपुर 2

कोई टिप्पणी नहीं