गायक राज जैरी का नया गाना "तेरा मेरा लग्न"रिलीज - Smachar

Header Ads

Breaking News

गायक राज जैरी का नया गाना "तेरा मेरा लग्न"रिलीज

गायक राज जैरी का नया गाना "तेरा मेरा लग्न"रिलीज


कोटला (पटियाल) 

कांगड़ा जिले के कोटला क्षेत्र और पंचायत नियांगल से संबंध रखने वाले युवा पहाड़ी लोक गायक गुजरो फेम राज जैरी (जरयाल) का नया गाना तेरा मेरा लग्न मनाली के माल रोड स्थित रमता जोगी होटल में रिलीज हुआ तो वहीं रिलीजिंग के मौके पर गद्दी कम्युनिटी ग्रुप के संस्थापक राहुल चड्ढा जी, ए एस जरयाल, रोहित चौहान, जगदीश चंद् ,कपिल चंदेल ,पप्पू बैजनाथ, रवि हमीरपुर, बीके झारखंड, रेक्स टैटू, अभिषेक यु पी, सुभाष जम्मू, उस्ताद लुडन और शशांक सिसोदिया होटल ओनर, चेतराम पंडित मौजूद रहे। नाटी का संगीत हिमाचल के जाने माने संगीतकार अजय नेगी ने दिया है गाने को प्रिंस ठाकुर ने लिखा है तथा गाने का फिल्मांकन ए एस स्टूडियो शाहपुर द्वारा किया गया है। गाने की मुख्य अदाकारा की भूमिका गायक राज जैरी व उनकी धर्मपत्नी ममता जरियाल ने निभाई है।

राज जैरी ने बताया कि इससे पहले गुजरो2 को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। तथा और भी बहुत से गाने हैं जिन्हें यूट्यूब में मिलियन में काफी दर्शकों ने पसंद किया है। गाने के रिलीज के मौके पर राज जैरी ने बताया कि गाने को यूट्यूब चैनल पहाड़ी स्टार प्रोडक्शन पर रिलीज किया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश रहती है हिमाचली लोक गीतों व संस्कृति को ज्यादा से ज्यादा विश्व पटल पर रखें। उन्होंने बताया कि गाने को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। 

कोई टिप्पणी नहीं