रेहड़ी फड़ी तयबजारी यूनियन सम्बन्धित सीटू ने पुराना बस अड्डा शिमला पर जोरदार प्रदर्शन किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

रेहड़ी फड़ी तयबजारी यूनियन सम्बन्धित सीटू ने पुराना बस अड्डा शिमला पर जोरदार प्रदर्शन किया

 रेहड़ी फड़ी तयबजारी यूनियन सम्बन्धित सीटू ने पुराना बस अड्डा शिमला पर जोरदार प्रदर्शन किया


शिमला : गायत्री गर्ग /

 रेहड़ी फड़ी तयबजारी यूनियन सम्बन्धित सीटू ने तहबजारियों को ओल्ड बस स्टैंड शिमला व आईजीएमसी लक्कड़ बाजार से उजाड़ने व एचआरटीसी प्रबन्धन की तानाशाही के खिलाफ एचआरटीसी प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पुराना बस अड्डा शिमला पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा, बालक राम, विवेक, सुरेंद्र बिट्टू, दर्शन, देवराज, अशोक कुमार, जगदीश, प्रकाश, इंद्र, गौरी शंकर, राम शंकर, अनिल, नरेश, मौहम्मद सब्बू आलम, हेमा, श्याम लाल, गुरमीत, सुरेंद्र, महक सिंह, दर्शन, पवन, अमरजीत, शिवधनी, राम सिंह, सुखविंद्र सिंह, सूरजभान, मनोज, बॉबी, दिनेश, प्रभा, सरिता, सोनू, बिट्टू, संजय, सेठी, पप्पू, कमलेश व रामप्रकाश सहित सैकड़ों तहबजारी शामिल हुए। 

प्रदर्शनकारी कई घण्टों तक प्रदर्शन में डटे रहे। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, तयबजारी यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र बिट्टू व उपाध्यक्ष शब्बू आलम ने कहा कि एचआरटीसी प्रबन्धन की तानाशाही व तहबाजारियों को उजाड़ने की मुहिम किसी भी रूप में सहन नहीं होगी। अगर इस कार्रवाई को तुरन्त बन्द न किया तो स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 व वर्ष 2007 में माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनी स्ट्रीट वेंडर्स पालिसी को लागू करवाने के लिए यूनियन बेमियादी आंदोलन शुरू करेगी। जरूरत पड़ी तो तहबाजारियों को उजाड़ने के विरुद्ध तहबाजारी ओल्ड बस स्टैंड परिसर में ही अपनी दुकानें सजाकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने मांग की है कि स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014, माननीय सुप्रीम कोर्ट के 2007 के आदेश व भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 को सख्ती से लागू किया जाए। तयबजारियों को कानून के विरुद्ध उजाड़ने की मुहिम को तुरन्त बन्द किया जाए। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी प्रबन्धन व असीजीएमसी प्रशासन पिछले काफी समय से स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 का खुला उल्लंघन कर रहा है। उन्होंने तयबजारियों को उजाड़ने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है क्योंकि स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 इसकी इजाज़त नहीं देता है।

उन्होंने हैरानी व्यक्त की है कि पिछले दिनों ओल्ड बस स्टैंड पर हुए दर्दनाक बस हादसे में एक महिला की जान जाने पर एचआरटीसी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होने के बजाए पिछले चालीस वर्षों से कार्य कर रहे तहबाजारी धारकों को एक महीने से बेवजह परेशान किया जा रहा है। यह सब एचआरटीसी अधिकारियों द्वारा अपनी गलतियों को छिपाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। पिछले चालीस वर्षों से कार्य करने वाले इन तहबाजारी धारकों के पास बाकायदा स्ट्रीट वेंडिंग सर्टिफिकेट, तत्कालीन परिवहन मंत्री का एनओसी व विभाग को उनके आदेश तथा अतिरिक्त नगर निगम शिमला आयुक्त का अनापत्ति प्रमाण पत्र मौजूद हैं। इस तरह ये अधिकारी अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए देश के कानून व संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पुराना बस अड्डा पर कानूनी रूप से स्ट्रीट वेंडर्स सर्टिफिकेट धारक तहबाजारियों के कार्य को रोका गया व आईजीएमसी प्रशासन द्वारा अन्य तहबाजारियों का सामान तत्काल न लौटाया गया तो उग्र आंदोलन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं