धमेटा में शातिरों ने सीनियर सिटीजन के साथ की ठगी ,
धमेटा में शातिरों ने सीनियर सिटीजन के साथ की ठगी ,
पुलिस में मामला दर्ज
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
उपमण्डल फतेहपुर के कस्बा धमेटा का एक सीनियर सिटीजन धमेटा में ही ठगी का शिकार हो गया है ।
जिसके खाते से शातिरों ने करीब डेढ लाख रु निकाल लिया है ।
जिसकी रिपोर्ट सीनियर सिटीजन ने पुलिस थाना फतेहपुर दे दी है ।
शुक्रवार को आपबीती सुनाते हुए सीनियर सिटीजन धनी राम निबासी धमेटा ने बताया वह 25 मई को पीएनबी शाखा धमेटा के एटीएम से पैसे निकलबाने गया था ।
बार -बार एटीएम कार्ड मशीन में डालने पर भी पैसे नही निकले।
इतने में दो युबक़ एटीएम के अंदर आये व उंन्होने कहा अंकल हमें अपना एटीएम कार्ड व नम्बर दें हम कोशिश करते हैं ।
जिस पर कुछ ही समय उपरांत उंन्होने मुझे एक कार्ड देते हुए कहा कि पैसे नही निकले ।
जिस पर मैं घर चला आया ।
अगले दिन मेरे मोबाईंल पर पैसे निकलने का मैसेज आया जिसे पढ़कर में सन्न रह गया ।
बताया उनके खाते से राजा का तालाव व जम्मू से भी पैसे निकाले गए हैं ।
बताया करीब डेढ लाख रु उनके खाते से निकले हैं ।
बताया पैसे निकलने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करबा दी गई है ।
उंन्होने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि शातिरों से उनके पैसे उन्हें बापिस दिलबाये जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं