घाड़ जरोट में लगी आग, अग्नि शमन विभाग ज्वाली ने बचाए रिहायशी मकान - Smachar

Header Ads

Breaking News

घाड़ जरोट में लगी आग, अग्नि शमन विभाग ज्वाली ने बचाए रिहायशी मकान

घाड़ जरोट में लगी आग, अग्नि शमन विभाग ज्वाली ने बचाए रिहायशी मकान 


ज्वाली उपमंडल के अन्तर्गत घाड़ जरोट में रिहायशी मकान के समीप आगजानी की घटना उभर कर सामने आई। समय रहते अग्नि शमन विभाग ज्वाली को सूचित किया गया। यह आगजनी की घटना 30 मई तकरीबन शाम 4:50 पर हुई और तुरन्त अग्नि शमन विभाग मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के दौरान आग पर काबू पाया गया।यह आगजनी की घटना सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र राय सिंह गांव घाड़ जरोट में हुई। बताया जा रहा है कि अगर समय रहते अग्नि शमन विभाग ना पहुंचता तो साथ लगते रिहायशी मकान आग की चपेट में आ सकते थे। आंकलन लगाया जा रहा है कि तकरीबन 3 लाख की संपत्ति का नुक़सान होने से बचाया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं