लखदाता पीरबाबा पनालथ के मेले में करवाई दो बड़ी माली की कुश्तियां - Smachar

Header Ads

Breaking News

लखदाता पीरबाबा पनालथ के मेले में करवाई दो बड़ी माली की कुश्तियां

लखदाता पीरबाबा पनालथ के मेले में करवाई दो बड़ी माली की कुश्तियां


गरचा का लक्की पहलवान व अजनाला का सुखमन पहलवान रहे विजेता

( नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा )

लखदाता पीरबाबा पनालथ के मेले में कुश्तियां आकर्षण का केंद्र रहीं। मेले में बड़ी माली की दो कुश्तियां करवाईं गईं। जिसमें जीतने वाले को आठ आठ हजार व हारने वाले को सात सात हजार रुपये इनाम दिया गया। दोनों मालियों की कुश्ती का मुकाबला गुरदासपुर के पहलवान सागर व गरचा के पहलवान लक्की के बीच हुआ। लक्की पहलवान ने सागर पहलवान को पटखनी देकर माली अपने नाम कर ली। जबकि दूसरी बड़ी माली की कुश्ती अजनाला के पहलवान सुखमन व फगवाड़ा के पहलवान शम्मी के बीच हुआ। सुखमन ने शम्मी को पटखनी देकर दूसरी बड़ी माली अपने नाम कर ली। मेला आयोजकों धनतर सिंह, अवतार सिंह, रवि जम्वाल, स्वर्ण सिंह, हरनाम सिंह, जीवन सिंह, शिव कुमार, रणवीर सिंह, प्रधान रमेश चंद, गौरव सिंह, ओंकार सिंह, अंगरूप सिंह, सुरेश सिंह, रमी, जोनू व दीपू ने मेले के सफल आयोजन के लिए दर्शकों व पहलवानों का धन्यवाद किया। जबकि मकड़ाहन के सुरजीत पठानिया व जरपाल के नीरी पठानिया ने कुश्तियों में रेफरी की भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं