महंत नारायण दास जी की जयंती 29 मई को मनाई जाएगी-भाटिया
महंत नारायण दास जी की जयंती 29 मई को मनाई जाएगी-भाटिया
बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)सतगुरु श्री बावा लाल दयाल महाराज दरबार श्री ध्यानपुर गद्दी नशीन महंत श्री राम सुंदर दास देवा चार्य जी महाराज के आशीर्वाद से 14वीं गद्दी महंत श्री नारायण दास जी की जयंती 29 मई को मोहल्ला उमरपुरा के भक्तों व सेवकों द्वारा धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाई जा रहा है, इसकी जानकारी देते हुए कुलदीप राज भाटिया ने बताया कि इस दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सत्संग और प्रवचन होंगे। सत्संग के बाद पंडितों को लंगर प्रशाद खानें के बाद अटूट लंगर प्रशाद परोसा जाएगा
सभी भक्तगण आमंत्रित हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं