लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान को महज एक हफ्ते का समय बचा है।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान को महज एक हफ्ते का समय बचा है।
सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी व दिग्गज नेता जगह-जगह जाकर रैलियां व जनसभाएं कर रहे हैं और लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। चम्बा जिला के विधानसभा क्षेत्र भरमौर जो मंडी लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है वहां पर आज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंडी लोकसभा सीट की भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए चुनाव प्रचार करने भरमौर पहुंचे। उनके साथ प्रत्याशी कंगना रनौत भी मौजूद रही । भरमौर पहुंचने पर दोनों नेताओं का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।अक्सर कंगना रनौत जिस भी क्षेत्र में जाती है तो वह वहां की पारम्परिक वेशभूषा में ही दिखती है। पिछली बार भी जब कंगना भरमौर आई थी तो यहां पर गद्दी वेशभूषा में दिखी थी इस बार भी जब हेलीकॉप्टर से कंगना उतरी तो वह एक सामान्य ड्रेस में थी लेकिन बाद में वह भरमौर के पारम्परिक लिवास लुआंचडी पहन कर जनसभा के पहुंची साथ ही हाथ में मोबाइल लेकर वहां के लोगों की भी वीडियो बनाती दिखी। इस चुनाव में कंगना दूसरी बार भरमौर लोगों से वोट के अपील करने पहुंची है। इससे पहले भी कंगना रनौत ने भरमौर का दौरा किया था। भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर जनक राज भी इस मौके पर मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं