आबकारी विभाग ने भदरोआ में नष्ट की 10 हजार लीटर कच्ची शराब, - Smachar

Header Ads

Breaking News

आबकारी विभाग ने भदरोआ में नष्ट की 10 हजार लीटर कच्ची शराब,

 आबकारी विभाग ने भदरोआ में नष्ट की 10 हजार लीटर कच्ची शराब,

चुनाव व्यय पर्यबेक्षक भी रही उपस्थित


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम ने इंदौरा के तहत पड़ते भदरोआ में 10 हजार लीटर कच्ची शराब नष्ट करने में सफलता हासिल की है ।

आदर्श आचार संहिता दौरान की गई उक्त कार्यवाही के समय चुनाव व्यय पर्यबेक्षक प्रतिभा चौधरी भी उपस्थित रही ।

इस दौरान चुनाव व्यय पर्यबेक्षक प्रतिभा चौधरी ने सख्त निर्देश दिए आदर्श आचार संहिता दौरान ऐसी किसी भी तरह की गतिविधि होने पर सख्त से सख्त कार्रवाही की जाए ।

इस मौके पर विभागीय उपायुक्त प्रीतपाल सिंह ,सहायक आयुक्त डॉक्टर बीरेंद्र कुमार शर्मा ,सहायक आयुक्त संजीब जसवाल ,आबकारी अधिकारी राकेश ठाकुर ,आबकारी अधिकारी दिनेश शर्मा ,सहायक योगेश ,मनीष ,नरेन्द्र ,अशोक ,सज्जन ,रोमी ,आरक्षी राजेश टीम में शामिल रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं