पुलिस ने 21 दिन बाद दो बहनों के रेप आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस ने 21 दिन बाद दो बहनों के दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार किया
ब्लैकमेल कर उनसे करीब 50000/- रुपये व सोने चांदी के गहने पर भी हाथ साफ किया
थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी गायब हो गया था. पुलिस थाना बैजूपाडा ने आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर उसे तलाश करना शुरू किया. तभी दौसा में फैसे पुलिस के मुखबिर की सूचना पर आरोपी खुशीराम को गिरफ्तार किया. साथ ही उससे पूछताछ शुरू की. जिसमें सामने आया की आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अलग- अलग थानों में चोरी और नकबजनी के करीब 9 मुकदमें दर्ज है, जिस पर दौसा एसपी ने आरोपी खुशीराम पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
आपको बता दें कि यह मामला दौसा जिले के बैजूपाडा थाना इलाके से निकल कर सामने आया है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 6 मई 2024 को पीड़िता के भाई ने अपनी बहनों के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था।उसने बताया कि आरोपी ने उसकी दोनों बहनों को डरा धमकाकर उनके साथ अवैध संबंध बनाए. साथ ही उनकी अश्लील वीडियो बनाकर 6 महीने तक उनका रेप करता था. साथ ही मुंह खोलने पर उनके वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. साथ ही दोनों को लगातार ब्लैकमेल कर उनसे करीब 50000/- रुपये व मेरे सोने चांदी के गहने भी ले लिए।पानी सर से पार होता देख दोनों बहनों ने परेशान अपनी आपबीती भाई को बताई. उन्होंने आरोपी से बात की. लेकिन वह नहीं माना , जिसके बाद भाई ने बैजूपाडा थाना में आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
कोई टिप्पणी नहीं