घर- घर पहुँची पोलिंग टीमें, पाँचवें दिन पड़े 1105 वोट
घर- घर पहुँची पोलिंग टीमें, पाँचवें दिन पड़े 1105 वोट
धर्मशाला । कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र में घर से मतदान करने के पाँचवें दिन आज शनिवार को 1105 लोगों ने अपना वोट डाला। संसदीय क्षेत्र में कुल 8644 पात्र बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अभी तक मतदान किया है। अभी तक वोट डालने वालों में 6274 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग हैं। वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2350 और आवश्यक सेवाओं के कर्मचारी की संख्या 20 है।
कोई टिप्पणी नहीं