नगरोटा सूरियां : वार्ड नं 1 में लगी आग टला बड़ा खतरा - Smachar

Header Ads

Breaking News

नगरोटा सूरियां : वार्ड नं 1 में लगी आग टला बड़ा खतरा

नगरोटा सूरियां : वार्ड नं 1 में लगी आग टला बड़ा खतरा



  (नगरोटा सूरियां):-  प्रेम स्वरूप शर्मा/ नगरोटा सूरियां पंचायत के वार्ड नंबर 1 में अचानक ट्रांसफार्मर के साथ बिजली की तारों में स्पार्किंग आने से अचानक आग लग गई। वहां साथ में बांस के वृक्ष होने से आग इतनी भयानक फैल गई कि साथ में लगते घरों को खतरा हो गया। जैसे ही आग लगने का सभी घरों को पता चला तो सभी लोग इकट्ठा होकर आग को भुजाने में लग गए। वहाँ पर जितना भी पानी था फेंका गया यदि वहां पर तुरंत पानी इत्यादि ना फेंका जाता तो करीब 100 मीटर पर विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर लगा था वहां पर भी आग लग जाती और लाखों का नुकसान हो जाना था लेकिन  आग इतनी भयानक थी कि बुझ नहीं पा रही थी। तुरंत पंचायत वार्ड मेंबर प्रवीण शर्मा द्वारा फायर ब्रिगेड ज्वाली को फोन किया और आधे घंटे में फायर ब्रिगेड के कर्मचारी स्विफ्ट प्रभारी मोहम्मद गुलजार, प्लाटून हवलदार अशोक कुमार तथा गाड़ी चालक राकेश कुमार गाड़ी लेकर पहुंच गए ओर आग पर काबू पाया गया। किसी जान मालिका नुक्स का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन स्थानीय निवासी  डॉ रामकृष्ण द्वारा रखी गई घर के समीप लकड़ी इत्यादि जल गई स्थानीय निवासियों का कहना है कि आग लगने का कारण विद्युत विभाग की बिजली की तारों का है पहले भी विभाग को इसके बारे में बताया गया की जो ट्रांसफार्मर के साथ कटी फटी तारो में स्पार्किंग से नुकसान हो सकता है एक बार पहले भी इस विद्युत सप्लाई के कारण घरों के अंदर टीवी फ्रिज वाशिंग मशीन जल गई थी क्योंकि वहां पर जो ट्रांसफार्मर लगा है वहां पर इतने टुकड़े तारों के छोटे-छोटे जोड़क डाले गए हैं जिसके कारण आग लगी। विभाग को कई बार कहा गया की इन बिजली की तारों को बदला जाए लेकिन विभाग नहीं सुनता यदि तारों को ठीक किया गया होता तो आज इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।  यदि स्थानीय लोग तुरंत आग पर काबू नहीं पाते तो बहुत  स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार तथा प्रशासन व विद्युत उप मंडल विभाग से आग्रह किया है कि तुरंत वहां पर जितनी भी बिजली की तारे इत्यादि हैं उनको बदला जाए नहीं तो कभी भी कोई और बड़ा हादसा हो सकता है। फायर ब्रिगेड ज्वाली से आए कर्मचारियों द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया और उनकी बदौलत ही आग पर काबू पाया गया।


वॉइट :- डॉ रामकृष्ण शर्मा।

कोई टिप्पणी नहीं