पांच सालों में विकास तो दूर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल बनाए गए भवनों व संस्थानों के उद्घाटन भी नहीं करवा पाई भाजपा : चंद्र कुमार - Smachar

Header Ads

Breaking News

पांच सालों में विकास तो दूर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल बनाए गए भवनों व संस्थानों के उद्घाटन भी नहीं करवा पाई भाजपा : चंद्र कुमार

पांच सालों में विकास तो दूर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल बनाए गए भवनों व संस्थानों के उद्घाटन भी नहीं करवा पाई भाजपा : चंद्र कुमार

 नगरोटा सूरियां :प्रेम स्वरूप शर्मा /   हिमाचल सरकार की


कृषि एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार ने देश के प्रधानमंत्री को वहिरूपिया प्रधानमंत्री करार देते हुए कहा कि केंद्र में सत्ताधारी सरकार झूठ और जुमलों की सरकार बन कर रह गई है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के वायदे पर केंद्र में सत्तासीन हुए प्रधानमंत्री व उनके मंत्री अब युवाओं को अपने वायदों से भटकाने के लिए धर्म के नाम पर भड़काने वाली राजनीति कर रहे हैं। 

चन्द्र कुमार मंगलवार को ज्वाली हल्के की बासा ववनतुंगली पंचायतों में आयोजित जन आभार कार्यक्रम में जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार पांच सालों में विकास की ईंट लगाना तो दूर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए बनाए गए भवनों व संस्थानों के भवनों का उद्घाटन भी नहीं करवा पाए। उन्होंने कहा कि नगरोटा सूरियां में करोड़ों की लागत से पूर्व की कांग्रेस सरकार ने आधुनिक सुविधाओं से लैस पांच मंजिला इंटरप्रिटेशन केंद्र भवन, खब्बल में निर्मित पर्यटक हट का उद्घाटन भाजपा सरकार पांच सालों में उद्घाटन नहीं करवा पाई तो इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा सरकार ने कितना विकास करवाया होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वायदा करती है उसे अपने ही कार्यकाल में पूरा करती है, भाजपा की तरह झूठ और जुमलों का सहारा लेकर जनता को गुमराह नहीं करती।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों में दस गारंटियां जनता को दी थीं और पहली ही केबिनेट में पुरानी पेंशन बहाली की गारंटी को पूरा कर दिया। यही बजह है हज़ारों की तादाद में कर्मचारियों ने धर्मशाला में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सुक्खू का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दूसरी गारंटी महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये खाते में डालने की थी जिसे भी पूरा कर दिया है और चरणबद्ध तरीके से महिलाओं के खाते में पैसे डालने शुरू भी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों व पशुपालकों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए पांच सौ करोड़ रुपये की दुग्ध गंगा योजना शुरू की जा रही है। जिसमें पशुपालकों से सरकार दूध खरीदेगी और पशुओं का गोबर भी खरीदेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में नगरोटा सूरियां में गज्ज खड्ड पर पुल निर्माण का शिलान्यास किया था पूर्व भाजपा सरकार पांच सालों में उस पर भी एक भी ईंट नहीं लगा पाई। वहीं सूखा हार नहर की योजना भी पांच साल तक फाइलों में ही दबी रही। इन सभी योजनाओं को कांग्रेस अपने कार्यकाल में पूरा कर जनता को समर्पित करेगी। गज्ज खड्ड पुल निर्माण से नगरोटा सूरियां से ज्वाली की दूरी मात्र आधा घण्टा रह जाएगी। उन्होंने कहा कि ज्वाल ी हल्के विकास की हर ईंट पर कांग्रेस का ही नाम लिखा मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं