मिशन लाइफ के तहत भरमौर बाजार व होली में कार्यक्रम आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

मिशन लाइफ के तहत भरमौर बाजार व होली में कार्यक्रम आयोजित

 मिशन लाइफ के तहत भरमौर बाजार व होली में कार्यक्रम आयोजित

चंबा : जितेन्द्र खन्ना /


भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला चंबा द्वारा मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) के तहत भरमौर बाजार व होली में नुक्कड़ नाटकों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

माँ सरस्वती म्युजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से चारों ओर के वातावरण को संरक्षित करने तथा उसे जीवन के अनुकूल बनाए रखने का आग्रह किया ताकि पर्यावरण और प्राणी सुरक्षित रह सकें।

उन्होंने बताया कि पर्यावरण और प्राणी दोनों एक-दूसरे पर आश्रित हैं।

कलाकारों ने बताया कि जल साइंटिफिक इश्यूज, ओजोन डिप्लेशन, ग्लोबल वार्मिंग से लेकर वनों की कटाई, डिजर्टिफिकेशन और प्रदूषण तक, ये मानव जाति के लिए गंभीर खतरा हैं। उन्होंने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने और अपने आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई रखना अति आवश्यक है। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जन सहभागिता होना बेहद जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं