विधानसभा चुनावों मे निष्कासित हुई मधु बाला को‌ मिला जिला सचिव का जिम्मा । - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधानसभा चुनावों मे निष्कासित हुई मधु बाला को‌ मिला जिला सचिव का जिम्मा ।

 विधानसभा चुनावों मे निष्कासित हुई मधु बाला को‌ मिला जिला सचिव का जिम्मा ।

भाजपा मण्डल जवाली की थी अध्यक्षा, पार्टी विरोधी कार्य करने के चलते विधानसभा चुनावों मे हुआ था निष्कासन ।

अब मधु वाला नूरपुर भाजपा महिला मोर्चा की सचिव नियुक्त 

फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /


विधानसभा जवाली की भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्षा मधुबाला को पार्टी के प्रति ईमानदारी निष्ठता तथा वफादारी को देखते हुए महिला मोर्चा जिला नूरपुर की का सचिव बनाया गया है ।

 संगठनात्मक जिला नूरपुर की जिलाध्यक्ष श्रेष्ठा ठाकुर ने मधु बाला को जिला सचिव नियुक्त किए जाने का पत्र जारी किया गया है। यह पत्र जिला अध्यक्षा ने महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रश्मि धर सूद के साथ साथ प्रदेश व जिला के पार्टी पदाधिकारियो व भाजपा मण्डल जवाली को भेजा है । मधुवाला की नियुक्त पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है तो वहीं मधु वाला ने अपनी इस कामयाबी के लिए जिला के सभी बरिष्ठ नेताओं तथा हाईकमान का धन्यवाद किया है साथ ही अपने दायित्व को ईमानदारी से निभाने का भरोसा दिया है । गौर रहे विधानसभा चुनावों मे पार्टी हाईकमान ने उस समय के मौजूदा विधायक अर्जुन ठाकुर को टिकट न देकर संजय गुलेरिया को टिकट थमाया था तब उस समय की भाजपा मण्डल जवाली की अध्यक्षा मधुबाला पर पार्टी विरोधी काम करने के अरोप लगे थे और उनका पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया था । अब अगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा ने निष्कासित कार्यकर्ताओं का पार्टी के भीतर जगहा देना शुरु कर दी है ।।

कोई टिप्पणी नहीं