पीर बिंदली के मेले में कुश्ती की बड़ी माली पहलवान अमृतपाल व छोटी माली पहलवान काशी के नाम रही - Smachar

Header Ads

Breaking News

पीर बिंदली के मेले में कुश्ती की बड़ी माली पहलवान अमृतपाल व छोटी माली पहलवान काशी के नाम रही


 पीर बिंदली के मेले में कुश्ती की बड़ी माली पहलवान अमृतपाल व छोटी माली पहलवान काशी के नाम रही

नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा  देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत


विकास खण्ड नगरोटा सूरियां की पंचायत मसरूर के गांव पीर बिंदली स्थित "प्राचीन लखदाता पीर बिंदली" परिसर स्थल में 30 मई सोमवार को मेले का आयोजन किया गया। मेले में कुश्तियों के आयोजन में जिला पार्षद वीना धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वीना धीमान ने कुश्ती अखाड़े को मिनी स्टेडियम का रूप देने के लिए तीन लाख रुपया देने की घोषणा की। उन्होनेवख की मेले हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं और इनको संजय रखना हरेक नागरिक का कर्तव्य है। विरासत में मिले इन मेलों में जहां कुश्तियां मुख्य आकर्षण का केंद्र होती हैं। 

इस अवसर पर मेले में दूर दूर से पहलवानों ने कुश्तियों में जौहर दिखा कर दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं मेले में दूर दराज क्षेत्रों से आकर दुकानदारों ने दुकानें सजा कर मेले में खूब बिक्री की।

मेले की कुश्तियों में बड़ी माली बब्बू पहलवान परागपुर व अमृतपाल पहलवान गोलबाग के बीच हुई। जिसमें गोलबाग का पहलवान अमृतपाल विजेता रहा। जीतने वाले को 18 हज़ार रुपये व हारने वाले को 15 हज़ार रुपये नगद इनाम दिया गया। जबकि छोटी माली काशी पहलवान राजा का तालाब व कुलविन्दर पहलवान लंज के बीच हुई। राजा का तालाब के काशी पहलवान ने छोटी माली जीत कर देसी घी का टीन व 500 रुपए अपने नाम कर लिया जबकि हारने वाले पहलवान कुलविन्दर को 5000 रुपये नगद इनाम दिया गया। कुश्तियों की कमेंट्री कांगड़ा के दीपक ने बड़े मंजे हुए तरीके से की। मेला व कुश्तियों के आयोजन का सहयोग करने वालों का मेला कमेटी के प्रधान त्रिलोक सिंह, उपप्रधान मदन सिंह, मुख्य सलाहकार मुल्तान सिंह, सचिव अनिल कुमार व सदस्य सिकंदर सिंह गुलेरिया, अमर सिंह, विनोद कुमार, रमेश चंद, मिलाप सिंह, सतीश कुमार, सुरेंद्र कुमार, सतिंदर कुमार, कल्याण सिंह, रणवीर सिंह, साहिब सिंह, चैन सिंह, , राकेश कुमार, अनिल कुमार जंडोरिया व संजय कुमार ने धन्यवाद किया।


कोई टिप्पणी नहीं