दुल्हन की तरह (सजा फतेहपुर) तैयार हुआ फतेहपुर, जगह-जगह होगा मुख्यमंत्री का स्वागत - Smachar

Header Ads

Breaking News

दुल्हन की तरह (सजा फतेहपुर) तैयार हुआ फतेहपुर, जगह-जगह होगा मुख्यमंत्री का स्वागत

 दुल्हन की तरह (सजा फतेहपुर) तैयार हुआ फतेहपुर, जगह- जगह होगा मुख्यमंत्री का स्वागत 

फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कांगड़ा प्रवास के अगले चरण में कल 31 मई को फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. इसी के साथ वीरवार को मुख्यमंत्री का 9 दिवसीय दौरा खत्म हो जाएगा । मुख्यमंत्री अपने इस दौरे के दौरान फतेहपुर में करोड़ों रुपये की विकास योजनाएं जनता को सौंपने के साथ-साथ क्षेत्र में पर्यटन विकास गतिविधियों को गति देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा भी करेंगे।

व्यापारियों की समस्या सुनने निरीक्षण पर निकलीं मंडलायुक्त

तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री  31 मई को प्रातः सवा 11 बजे फतेहपुर के रैहन पहुचेंगे तथा साढ़े 11 बजे सकरी पुल का लोकार्पण करेंगे. उसके उपरांत के हाड़ाचैक में पूर्व मंत्री स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री  12ः45 बजे रामलीला मैदान में जलशक्ति विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वे फतेहपुर विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनेंगे

पहुंच कर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. वहां से पौंग बांध के रैनसर टापू के लिए रवाना होंगे तथा बटरफ्लाई विहार का दौरा करेंगे. वे साढ़े छह बजे पौंग डैम पहुंचने के बाद शराईं मंदिर में माथा टेेकेंगे तथा हिमाचल पंजाब लिंक ब्रिज साईट का दौरा करेंगे. उनका रात्रि ठहराव लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में होगा. उनका पहली जून को प्रातः सवा नौ बजे शिमला प्रस्थान का कार्यक्रम है।

कोई टिप्पणी नहीं