सांसद प्रतिभा सिंह ने कटराईं में महिलामण्डलों को किया सम्मानित - Smachar

Header Ads

Breaking News

सांसद प्रतिभा सिंह ने कटराईं में महिलामण्डलों को किया सम्मानित

 सांसद प्रतिभा सिंह ने कटराईं में महिलामण्डलों को किया सम्मानित

महिलाओं के लिए केंन्द्र प्रायोजित योजनाओं के प्रभाव की समीक्षा भी की


मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने आज कुल्लू जिले के नग्गर विकास खण्ड के कटराईं में आयोजित महिला सम्मान समारोह में शिरकत की।

 इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं के लिए केंन्द्र प्रायोजित योजनाओं के प्रभाव की समीक्षा भी की।कार्यक्रम में विकास खण्ड नगर व विकास खण्ड कुल्लू, की 224 महिलामण्डल की महिला लाभार्थियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज की।

प्रतिभा सिंह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण कांग्रेस सरकार की सदैव सर्वोच्च प्राथमिकता रही है उन्होंने कहा कि महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण कांग्रेस सरकार की देन है और आज प्रदेश भर में 50 प्रतिशत पंचायती राज संस्थाओं पर महिलाओं का दबदबा है इससे जहां महिला सशक्तिकरण को बल मिला है वहीं महिलाओं में स्वाभिमान की भावना भी बड़ी है ।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान व कल्याण के लिए अनेक प्रभावी योजनाएं व कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं उन्होंने महिलाओं से भी इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आने का आग्रह किया।

उन्होंने अपने सम्बोधन में नगर विकास खंड के विकास की चर्चा करते हुए कहा किनग्गर विकास खण्ड में मनरेगा के अंतर्गत 41 ग्राम पंचायतों में 18049 जॉब कार्ड जारी किए गए हैं जिनमें से 17272 महिलाओं को जारी किए गए हैं। वर्ष 2023- 24 में अभी तक 1458 परिवारों को काम देकर 8623 कार्यदिवसों का कार्य निष्पादन किया गया है।

वर्ष 2022-23 में 10 करोड़ तथा वर्तमान वित्त वर्ष में अभी तक 71 लाख रुपये के कार्य किये गए हैं।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नग्गर विकास खण्ड में वर्तमान वित्त वर्ष में 25 कार्यों पर कुल 43 लाख रुपये व्यय किये गए। सामुदायिक शौचालयों के निर्माण पर 21 लाख रुपये खर्च कर 16 शौचालयों का निर्माण किया गया है।

उन्होंने कहा कि नग्गर विकास खण्ड में 14 वें वित्त आयोग के अंतर्गत 23 करोड़ 84 लाख ख़र्च कर पारंपरिक जलस्त्रोतों की मरमत सहित विभिन्न विकास कार्य किये गए। 15 वें वित्त आयोग, के तहत भी विभिन्न विभिन्न विकास कार्य किये गए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 618 स्वयं सहायता समूहों, 58 ग्राम संगठन व एक संकुल ग्राम संगठन का गठन किया गया जिसके अंतर्गत वित्त वर्ष 2022 में 50 लाख व्याज की छूट प्रदान की गई। इन समूहों द्वारा नग्गर में हिम ईरा दुकान तथा कटराइंन में हिमईरा कैंटीन चलाई जा रही है जिससे स्थानीय महिलाओं को रोज़गार के अवसर उपलब्ध हुए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आवास योजना 

के अंतर्गत नग्गर ब्लॉक में वर्तमान वित्त वर्ष में कुल 9 कार्यों को मंजूरी दी गई जिनमें 6 के कार्य प्रगति पर हैं।

उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी महिला मण्डलों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने महिला मण्डलों को पंचायत के माध्यम से 

 15 हज़ार रुपये की राशि विभिन्न प्रकार की सामग्री खरीदने के लिए प्रदान की।

इस अवसर पर मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मुख्यातिथि तथा अन्य का स्वागत किया उन्होंने मनाली विधानसभा में की जा रही विकास गतिविधियों की भी जानकारी दी।

मनाली ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष हरिचन्द शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

गाहर पंचायत के प्रधान रोहित वत्स धामी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गाहर में किये जा रहे विकास कार्यों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुति दी।

खण्ड विकास अधिकारी नग्गर ओशिन शर्मा ने मुख्य अतिथि व अन्य का स्वागत किया तथा विकास खण्ड नग्गर में केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत किये जा रहे विकास कार्य की जानकारी पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से दी।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार अमित पाल, ज़िला काग्रेस अध्यक्ष सेस राम,ज़िला परिषद के उपाध्यक्ष वीर सिंह, कुल्लू महिला कांग्रेस अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य अरुणा ठाकुर, पंचायत समिति नगर के अध्यक्ष खेखराम, राष्ट्रीय महिला कॉंग्रेस संयोजक विद्या नेगी,

प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव सर्वश्री देवेंद्र नेगी राजीव किमटा, प्रेम शर्मा, निहाल ठाकुर, नवीन सहित एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला एसडीएम मनाली रमन शर्मा, दीपिका सहित विभिन्न

पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं