राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलयाली में दसवीं का दस सालों बाद इतना बढ़िया रिजल्ट रहा - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलयाली में दसवीं का दस सालों बाद इतना बढ़िया रिजल्ट रहा


 

नूरपूर -(संजीव महाजन)


लगभग दस सालों बाद इतना बढ़िया रिजल्ट रहा है
 पाठशाला का 


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलयाली में आठ बच्चों ने लिए 90% से ज्यादा अंक 


पाठशाला में सबसे ज्यादा 93.71% अंक लेकर विवेक मिन्हास  रहा पाठशाला में प्रथम



नूरपूर विधानसभा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलयाली में पिछले दस सालों के बाद इतना बढ़िया दसवीं का रिजल्ट आया हूं इस पाठशाला में आठ बच्चों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं  इस वर्ष दसवीं कक्षा में 57 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें 56 बच्चे पास हुए हैं जिससे पाठशाला का इस बार 98.2% रहा है ।





प्रधानाचार्य वीरेंद्र गुलेरिया ने कहा कि कल ही दसवीं का रिजल्ट निकाला है हम बहुत खुश हैं कि हमारे अध्यापक साथियों तथा इन बच्चों की मेहनत से 98.2% रहा है जो बोर्ड के रिजल्ट से ऊपर है हमारे स्कूल के आठ बच्चों ने 90% से ज्यादा नम्बर लिए है दुर्भाग्यवश हमारे स्कूल में केवल एक बच्चा ही फेल हुआ है हमारे विद्यालय के विवेक मिन्हास ने 93.71% नम्बर लिए है मै अपने अध्यापकों और बच्चों को बधाई देता हूं मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि आगे भी यह सफल हो क्योंकि दसवीं के बाद यह दो साल ओर ज्यादा मेहनत करें जिससे यह ओर अच्छे नम्बर ले सके ।
दसवीं कक्षा इंचार्ज रविन्द्र ने कहा कि यह अध्यापकों का सौभाग्य होता है बच्चों का भी सौभाग्य रहता है जैसे जैसे अध्यापक पढ़ते हैं उसी ढंग से बच्चे भी पढ़ाई करते हैं तो उसका परिणाम भी अच्छा रहता है इस स्कूल में इस तरह का रिजल्ट  लगभग दस सालों बाद आया है 
छात्र विवेक मिन्हास ने कहा कि मैंने दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है मैंने इसमें 93.71% अंक लिए है यह मेरी सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य, अध्यापकों व माता-पिता को देना चाहता हूं जिनके सहयोग से मै इतने अंक ले पाया हूं हालांकि मेरा लक्ष्य 100% अंक लेना था पर किन्हीं कारणों से मैं ले नहीं पाया हूं मै आगे चल ओर मेहनत करुंगा और 100% अंक लेकर रहूगा 
पूजा ने कहा कि मेरे दसवीं में 90% से अधिक नम्बर आए हैं यह मेरे अध्यापकों और मेरे माता-पिता की वजह से आए हैं मैं आगे भी ऐसे ही ज्यादा नम्बर लेकर अपने स्कूल, अध्यापकों और माता-पिता का नाम रोशनी करुंगी।



पाठशाला एस एमसी प्रधान सुनिल भारद्वाज ने कहा कि इस बार पाठशाला का बहुत अच्छा रिजल्ट आया इसको लेकर मैं विशेष रुप  प्रधानाचार्य वीरेंद्र गुलेरिया,दसवीं कक्षा इंचार्ज अध्यापक रविन्द्र कुमार व अध्यापिका नीरज शर्मा धन्यवाद करता इसके साथ  सभी अध्यापकों अध्यापिकाओं का भी धन्यवाद करता जिन्होंने बच्चों को इस काबिल बनाया है और सभी बच्चों व बच्चों के माता पिता को शुभकामनाएं देता ।


कोई टिप्पणी नहीं