भारत के सिंदूर ऑपरेशन पर ट्रंप व पाकिस्तान पीएम का आया बड़ा ब्यान - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारत के सिंदूर ऑपरेशन पर ट्रंप व पाकिस्तान पीएम का आया बड़ा ब्यान

भारत के सिंदूर ऑपरेशन पर ट्रंप व पाकिस्तान पीएम का आया बड़ा ब्यान 


पाकिस्तान ने 48 घंटे के लिए अपने हवाई क्षेत्र को सभी हवाई यातायात के लिए बंद कर दिया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में खटास आ गई थी. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे.

तो वहीं वहीं इस कार्रवाई के बाद देश दुनिया से प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trum) और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि कश्मीर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों के तीव्र तनाव के बीच भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए, जो एक कायरतापूर्ण हमला है। 

वहीं भारत की इस बड़ी कार्रवाई पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'यह शर्मनाक है। हमने ओवल के दरवाज़े से अंदर जाते वक्त इसके बारे में सुना।'

'मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा।

वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना पर लिखा कि, 'चालाक दुश्मन ने पाकिस्तान में पांच स्थानों पर कायरतापूर्ण हमले किए हैं। भारत द्वारा किए गए इस युद्ध के कृत्य का पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है और जोरदार जवाब दिया जा रहा है।'

'पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है और पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और भावना ऊंची है। पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है। हम दुश्मन को उनके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस हमले पर बयान देते हुए जियो टीवी से बातचीत की। उन्होंने कहा कि, 'भारत ने अपने ही हवाई सीमा से पाकिस्तान पर मिसाइल हमले किए हैं, जो सीधे नागरिक इलाकों पर गिरे। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि, असल में जिन जगहों को निशाना बनाया गया, वे पूरी तरह से रिहायशी इलाके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं