पाकिस्तान गोलाबारी में शाहपुर के सिहोलपुरी के सूबेदार मेजर पवन कुमार शहीद - Smachar

Header Ads

Breaking News

पाकिस्तान गोलाबारी में शाहपुर के सिहोलपुरी के सूबेदार मेजर पवन कुमार शहीद

 शाहपुर _फौजी पिता का फौजी बेटा भी बना अमर शहीद – देश ने खोया एक और वीर

पाकिस्तान गोलाबारी में शाहपुर के सिहोलपुरी के सूबेदार मेजर पवन कुमार शहीद 

शाहपुर : जनक पटियाल 

पाकिस्तान व भारत के बीच चल रहे युद्ध के हालातों में शाहपुर के लिए दुखद खबर आई है। पुंछ में तैनात शाहपुर के वार्ड नंबर चार निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार(48) पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलाबारी में शहीद हो गए है। सेना की तरफ से आज सुबह उनके बेटे को इस बारे जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि शहीद पवन कुमार की पार्थिव देह को पूंछ से रजौरी ले जाया जा रहा है। जहां उनका पोस्टमार्टम होगा तथा तमाम औपचारिकताएं पूरी कर पार्थिव देह को सड़क मार्ग से शाहपुर लाया जाएगा। सूबेदार मेजर पवन कुमार 25 पंजाब रेजिमेंट में तैनात थे तथा आज सुबह करीब साढ़े सात बजे पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में वे शहीद हो गए। उनके शहीद होने की खबर लगते ही पूरा शाहपुर शोक में डूब गया है। घर में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।


शहीद के पिता गरज सिंह भी भारतीय सेना में हवलदार के पद से सेवानिवृत हुए है शहीद अपने पीछे पिता पूर्व सैनिक गरजो सिंह, पत्नी सुषमा देवी, पुत्र अभिषेक कुमार, बेटी अनामिका छोड़ गए हैं। बेटा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है जबकि बेटी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है।वहीं शाहपुर के जांबाज सूबेदार मेजर पवन कुमार की शहादत को नमन करते हुये उपमुख्य सचेतक केबल सिंह पठानिया ने शहीद परिवार को सांत्वना दी उंन्होने कहा कि इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़े है।

कोई टिप्पणी नहीं