गुजरात से खुंडियां शव छोड़ने आया व्यक्ति शव बन पहुंचा गुजरात , हिमाचल में हुआ हादसा - Smachar

Header Ads

Breaking News

गुजरात से खुंडियां शव छोड़ने आया व्यक्ति शव बन पहुंचा गुजरात , हिमाचल में हुआ हादसा

गुजरात से खुंडियां शव छोड़ने आया व्यक्ति शव बन पहुंचा गुजरात , हिमाचल में हुआ हादसा 


शव छोड़कर वापसी गुजरात के लिए गाड़ी मुड़वाने लगा व्यक्ति  और अचानक 25-30 फुट नीचे गिरा, उपचार हेतु पहुंचाया अस्पताल, हुई मौत, पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों से बात कर उसी गाड़ी में भेज दिया।मृतक की पहचान धर्मेश 39 वर्षीय निवासी पलफान गुजरात के रूप में हुई।  

मिली जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को गुजरात में ड्राइवर के रूप में काम कर रहे कांगड़ा के खुंडिया निवासी एक व्यक्ति मेहर चंद की गुजरात में करंट लगने से मौत हो गई।गुजरात से दो चालक व एक सहायक उसके शव को छोड़ने उसके गांव आए। सुबह 4:30 बजे वह खुंडियां पहुंचे तो उनके साथ गुजरात से आए लोग भी कुछ देर वहां अफसोस करने बैठे। उसके बाद वाहन चालक जब गाड़ी मोड़ने लगा, तो उसके साथ आए सहायक धर्मेश 39, निवासी पलफान - गुजरात, एक साइड पर जाकर खड़ा हो गया, ताकि गाड़ी मुड़वा सके।

जब वह साइट पर खड़ा था और उस इलाके का पता भी नहीं था अचानक वह लगभग 25-30 फुट चट्टान से नीचे जा गिरा, जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आई। उनके उपचार के लिए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों से बात कर उसी गाड़ी में भेज दिया।


कोई टिप्पणी नहीं