फतेहपुर के भाजपाईयों ने रैहन में प्रेसवार्ता कर समाजसेवी चेतन चम्बियाल के व्यान का किया खंडन
फतेहपुर के भाजपाईयों ने रैहन में प्रेसवार्ता कर समाजसेवी चेतन चम्बियाल के व्यान का किया खंडन,
कहा पहलगाम आतंकी घटना पर नही हुई कोई राजनीती
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें गत 25 अप्रैल को रेहन में स्थानीय व्यवसाईओं ने पहलगाम आतंकी हमले पर रोष रैली निकाली थी.
जिस दौरान पूर्व बन मंत्री राकेश पठानिया भी रैली का हिस्सा बने थे.
तों वहीं किसी समर्थक ने सोशल मिडिया पर रैली का नेतृत्व करने का श्रेय पूर्व बन मंत्री को दे दिया था.
जिस पर व्यापार मंडल व समाजसेवी चेतन चम्बियाल ने आपत्ति जताते हुए मिडिया के माध्यम से पूर्व बन मंत्री द्बारा उक्त दुखदाई घटना को राजनीती रंग देने का आरोप लगाया.
जिस पर पूर्व मंडलाध्यक्ष फतेहपुर रजिन्द्र राणा, बरिष्ठ कार्यकर्ता तरसेम राणा सहित अन्य फतेहपुर के भाजपाइयों ने रैहन में बैठक कर चेतन चम्बियाल के व्यान पर आपत्ति जताई कहा पूर्व बन मंत्री राजनीति करने नही बल्कि संघ ब स्थानीय कार्यकर्ताओ के साथ ही भिन्न -भिन्न संगठनो के अहबान पर रोष रैली में शामिल हुए थे
उन्होने चेतन चम्बियाल से अपील भी की है कि उक्त दुखदाई घटना को राजनीती के साथ न जोड़े.
इस मौक़े पर मंडलाध्यक्ष राजा का तालाब सुशील शर्मा, रजिन्द्र धनोआ सहित दर्जनों भाजपा कार्यक्रता उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं