सिहाल के युवक ने पंखे से लटक कर दी जान - Smachar

Header Ads

Breaking News

सिहाल के युवक ने पंखे से लटक कर दी जान

 सिहाल के युवक ने पंखे से लटक कर दी जान,.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच की शुरू


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर  /

आपको बता दें पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते सिहाल के एक युवक ने घर में ही पंखे से लटक कर अपनी जान दी.

इसी बिषय पर सोमवार दोपहर बाद करीब दो बजे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी फतेहपुर पबन गुप्ता ने बताया पुलिस को पंचायत की तरफ जानकारी दी गईं थी.

पुलिस पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करबाकर परिजनों को सौंपते हुए मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है बताया मृतक की पहचान 24 वर्षीय अमित पुत्र जीत सिंह के रूप में हुई है.

वताया मृतक के परिवार में उसका दिव्यांग भाई व माता ही हैं.

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया मृतक ही मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था..

उन्होने शासन व प्रशासन से मृतक के परिवार की आर्थिक मदद को अपील की है.

कोई टिप्पणी नहीं